गुरुवार, 2 सितंबर 2021

पच्चीस हजार इनामिया कुख्यात शातिर अपराधी गिरफ्तार




गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर,निरीक्षक अतिरिक्त श्री विश्वनाथ यादव ,एसएसआई घनानन्द त्रिपाठी मय हमराह पुलिस बल द्वारा वांछित शांतिर गुलशन यादव पुत्र शोभनाथ यादव उर्फ शोभू निवासी विशुनपुरा थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर को माहपुर रेलवे स्टेशन के पास से 01 अदद मो0सा0 मय आलाकत्ल 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ आज दिनांक 02.09.21 को समय करीब 04.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । 
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।  
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,अ0नि0 विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल वंशनारायण सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल गौरव मिश्रा, कांस्टेबल गौरव सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर- अमित उपाध्याय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी.....आखिर हेडमास्टर अनन्त सिंह को क्यों बचाने में जुटे है अफसर




गाजीपुर। बीते इक्कीस अगस्त को साढ़े ग्यारह बजे करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में तैनात हेडमास्टर अनन्त सिंह अनुपस्थित थे।
मीडिया की टीम जब प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में पहुंची तो हेडमास्टर अनन्त सिंह विद्यालय से नदारद मिले। 
बात यही तक नहीं रही मीडिया को देखते ही विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ऋषि सिंह  फोटो खींचने से मना करने लगे फिर क्या था शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई कुछ शिक्षको ने हेडमास्टर साहब को फोन करने लगे।
एक घंटे बाद हेडमास्टर अनन्त सिंह ने विद्यालय पर आया और आते ही मीडियाकर्मियों को चैलेंज करते हुए कहने लगे कि ग्यारह वर्षों में पहली बार कोई मीडिया मेरी बयान ले रही है।
मजेदार बात तो यह है कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की खबर चलते ही हेडमास्टर साहब ने पत्रकार को पहले कई बार फोन लगाया फोन नहीं उठाने पर व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगे कि 'सर हमें बचा लीजिए आपकी क्या सेवा करूं, जिसकी खबर अखबार में प्रकाशित हो चुकी है।

*_कहीं सूत्रों की खबर सही तो नहीं_*
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की पैच जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों से भी है।

*_बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए किया था दो टीमें गठित_*

बीते चौबीस अगस्त को बीएसए हेमंत राव ने मीडिया को बताया कि जांच करने के लिए दो बीईओ को सौंप दिया हूं लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक बीएसए को  जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई बात यही तक नहीं रही अब तो बीएसए साहब ने मीडिया की फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

रिपोर्टर - अमित उपाध्याय 

धारदार हथियार से युवक की हत्या





गाजीपुर : कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुड़ी गांव में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का हत्या कर फेंका गया। शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के परिजनों से बीतचीत की। एसओ को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। हत्या के पीछे जमीन बिक्री के पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है।कासिमाबाद क्षेत्र के गहुड़ी गांव में सुबह सड़क के किनारे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। गले में चोट के निशान था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। एसपी ने बताया कि मृतक मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी भुवाली राजभर (40) है। उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों को जमीन बेची थी। उसका अभी तक पैसा भी नहीं मिला था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।



बुधवार, 1 सितंबर 2021

*पूर्व प्रधान शेषनाथ गुप्ता के पिता की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि*

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बोगना के पूर्व प्रधान शेषनाथ गुप्ता के पिता स्वर्गीय हेमचंद प्रसाद गुप्ता का द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी युवादर्द आशीष कुमार गोंड उर्फ क्रांति ने दिवंगत आत्मा को आत्मीय रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गांव के उपस्थित लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके भोजन किया। इस पुण्यतिथि पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के युवा नेता संतोष चौबे,श्यामा राजभर,सुभाष यादव, उपेंद्र यादव, गाडगे यूथ बिग्रेड के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कनौजिया, चंद्रिका,जय सुख कनौजिया, बबलू राम,समाजसेवी भरत चौहान, नान्हूं चौहान, धनंजय राजभर, ब्रह्मदेव राजभर, राज किशोर पांडे, नंदलाल शर्मा, डॉ राजेश शर्मा,सिंहासन प्रजापति, राजेश प्रजापति सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे

गाजीपुर:जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में हुआ आयोजन

 रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह  में आयोजित किया गया,
सर्वप्रथम माननीय सदस्या श्रीमती शशि मौर्या  द्वारा जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में कुल 17 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, सभी शिकायत पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के पश्चात मा0 सदस्य महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के  दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के विषय में बताया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी। माननीय सदस्या  द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सभी पात्र लोगो को लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कामायनी दूबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिंन्हा, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, वन स्टाप सेन्टर से नीतू कुमारी, श्रीमती प्रियंका प्रजापति केस वर्कर, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नेहा राय तथा जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम व श्रीमती लक्ष्मी मौर्या उपस्थित रही।

पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार


दिनांक 31.8.2021 को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा जी की आह्वान पर साइकिल यात्रा कर जनपद में समाजवादी सरकार में आमजन के लिए विकास कार्यों को बताने के लिए जनपद के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया लेकिन *जिला सचिव नीरज यादव* का कहना है कि प्रदेश में बैठे योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को आगे कर कर समाजवादी कार्यकर्ताओं को रोकने का काम किया प्रशासन द्वारा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार होने के प्रमुख रूप से शाहनवाज आलम जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सनी चौहान, अनिल यादव, शकील खान, अमरनाथ यादव, कल्लू यादव, चंदन विश्वकर्मा, राम लखन चौहान, मनोज यादव, नीरज यादव, अंगद पाल, फरान खान, आशीष कलीम खान, सोनू कुमार गौतम, पंकज यादव, अशोक चौहान, इब्राहिम अंसारी, चंद्र भूषण यादव, अर्जुन कुमार, फारुख अहमद, पिंटू यादव, रामशरण यादव, आदि लोग मौजूद रहे



रिपोर्टर~ विशाल गिरी

मऊ में समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार




सभी नेताओं को पुलिस लाइन में गिरफ्तार कर लिया गया नजरबंद आपको बता दें कि बिना परमिशन के साइकिल यात्रा निकाले जाने पर पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार
अनिल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के आदेश पर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था इसके तहत हम लोग बलिया मोड़ से पर्दा तक साइकिल यात्रा चलाने का प्रोग्राम रखे थे तो कुछ प्रशासन ने हमें रोक कर गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर - विशाल गिरि

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...