शनिवार, 4 सितंबर 2021

गाजीपुर: स्वच्छता ग्राहियों ने सौंपा पत्रक किया यह मांग


गाजीपुर।  सांसद संगम लाल गुप्ता के आगमन पर विकास भवन चौराहे पर स्वच्छता ग्राही कर्मचारी सेवा समिति जनपद शाखा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष गुड़िया गुप्ता अपने समर्थकों के साथ माल्यार्पण कर एक मांग पत्र सौंपा जिसमें स्वच्छता ग्राही को₹18000 प्रति महीना मानदेय दिया जाय वह पूर्व का किए गए कार्य का बकाया प्रोत्साहन राशि आहरण किया जाए मांगपत्र सौंपते समय सांसद  जी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग पत्र जायज है मैं शासन प्रशासन को पत्र लिखकर आपका मांग को पूरा कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा उपस्थित रहे सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिला मंत्री पंकज यादव पूर्व कोषाध्यक्ष राजन कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष गजेंद्र मंत्री सुरेंद्र स्वच्छता ग्राही संघ के संरक्षक श्री राम प्रकाश गुप्ता सुनील गुप्ता अरविंद केसरी जवाहर पाल अखिलेश कमलेश कमलेश कुमार अशोक कुमार शैलेंद्र कुमार लक्ष्मण आदि स्वच्छता ग्राही  उपस्थित रहे


रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

नाजायज गांजा और देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार






गाजीपुर।  पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये अभियान तथा शराब के तस्करी रोकथाम के तहत उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के साथ मासूर थे कि मुखबिर की सूचना पर भतौरा तिराहा थाना गहमर के पास से अभियुक्त परमेश्वर उर्फ चीनी पुत्र छबीला चौधरी निवासी सिकरौल थाना राजपुर बक्सर बिहार है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा व 90 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब 180 ml बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल अंकित सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

हमले के तीन आरोपी पहुंचे हवालात



गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के चित्रकोनी गांव की मारपीट की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है।
     पुलिस टीम को यह सफलता सुबह नौ बजे निरहू का पुरा मे स्थित अभियुक्तों के कटरे से मिली। पुलिस ने वहां से अभियुक्त तौहीद खां, तौफीक खां व तौकीर खां पुत्रगण स्व. मतलुब खां  निवासी ग्राम चित्रकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हाल मुकाम निरहू का पुरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।

   अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि विवाद का मूल कारण पूर्व मे प्रधानी के चुनाव व मारपीट मे बदला लेने की नीयत रही और उसी के तहद यह जानलेवा हमला किया गया था।
      गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार,कान्स्टेबल रोहित कुमार, गिरधारी व सर्वेश कुमार थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

गाजीपुर डीएम हुजूर! एक नजर करंडा क्षेत्र के इस प्राथमिक विद्यालय पर भी


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में हेडमास्टर साहब के साथ शिक्षामित्र विद्यालय में बच्चों का प्रार्थना हो जाने के बाद भी सुबह आठ बजकर पच्चीस मिनट पर अनुपस्थित मिले।
मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में जब मीडिया की टीम पहुंची तो विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक भानू प्रताप तथा शिक्षा मित्र अजय कुमार विद्यालय में उपस्थित मिले जबकि हेडमास्टर शिवाजी और शिक्षामित्र ममता यादव अनुपस्थित मिली।
सवाल तो यह उठता है कि आखिर करंडा क्षेत्र के विद्यालयों पर हेडमास्टर साहब ही क्यों नदारद मिल रहे हैं और बात यही तक नहीं रही नरायनपुर ग्राम सभा की रहने वाली शिक्षामित्र में कार्यरत ममता यादव भी विद्यालय में अनुपस्थित मिली,क्या इसी तरह पढ़ेंगे बच्चे तो कैसे बढ़ेंगे बच्चे।
गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण वर्षों से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय शासन के आदेश पर एक सितंबर से खोल दिये गये है।
बच्चों के अभिभावकों सहित माता- पिता सपने बुन रहे हैं कि अब उनके लाडले स्कूल जाकर पढेगा और मास्टर साहब बच्चों को पढ़ायेंगे लिखायेंगे लेकिन मजेदार बात तो यह है कि बच्चों को पढायेगा कौन जब प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर साहब और शिक्षामित्र ही समय से नहीं आते हैं।

*मीडिया का फोन क्यों नहीं उठाते बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर*
 इस संबंध में मीडियाकर्मी ने बीएसए गाजीपुर हेमंत राव को आठ बार फोन लगाया लेकिन बीएसए साहब फोन नहीं उठाये मजेदार बात तो यह है कि बीएसए साहब दो बार मीडियाकर्मी का फोन भी काट दिये।
सवाल तो यह उठता है कि जब मीडियाकर्मी का बीएसए साहब फोन नहीं उठाते है तो आम नागरिक का फोन कैसे उठाते होंगे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

**पंजीकृत श्रमिक व परिवार को 5 लाख का इलाज मुफ्त*

एमएल पाल, असिस्टेंट लेबर आफिसर मऊ ने बताया किप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब श्रमिकों के परिवारों का भी पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज मिलेगा। इसके तहत श्रम कानून अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा|अब सरकार पुल, पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें लाभ देने जा रही है। प्रथम चरण में जनपद में 8821 श्रमिकों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 06 से 12 सितंबर तक ब्लाक मुख्यालय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के संयुक्त नेतृत्व में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें रजिस्टर्ड सभी श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

जनपद में करीब 80 हजार श्रमिक रजिस्टर्ड हैं। इसमें 8821 श्रमिकों का प्रथम चरण में गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना से लाभान्वित किए जाएंगे। इसमें सड़क, नहर, पुल मकान, ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले आदि को इसका लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में बनाने के बाद आगे की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

आसानी से बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड आसानी से बनकर तैयार हो जाए। यह कार्ड आयुष्मान गोल्डन योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही बनाया जाएगा। जनसेवा केंद्र से भी इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड श्रमिक छह से 12 सितंबर तक हर हाल में शिविर में पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। ताकि उन्हें आसानी से कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्ड से उनके परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा सकेगा।

 मऊ  रिपोर्टर- विशाल गिरि  TV न्यूज़ आज तक 

खूंखार टॉप टेन बदमाश हरीश पासवान ,मुठभेड़ में मारा गया..


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया:–वाराणसी ज़ोन में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला खूंखार टॉप टेन बदमाश हरीश पासवान ,मुठभेड़ में मारा गया..
रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नींबू चट्टी पर हुई मुठभेड़।
मूल रुप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी था हरीश पासवान।
बैरिया पुलिस ने सात जुलाई को जिपं के पूर्व सदस्य जलेसर की हत्या में धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। इस हत्याकांड के बाद से उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बहुत लम्बे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हरीश पर दर्जनों संगीन मुकदमा पंजीकृत थे। उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ सहित कई प्रांतों में मुकदमा है। अपने गैंग का सरगना था हरीश पासवान।

पत्रकार रविदेव गिरि

गाजीपुर:जिलाधिकारी की अधिकारियों के खिलाफ ऐसा कार्यवाही





गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में 37 बिन्दु, क्रिटिकल गैप्स, मुख्यमंत्री की घोषणा/विकास कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, सहकारिता, आर. ई. एस, बाल विकास, सिचाई, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम एवं आई जी आर एस आदि विभागो द्वारा करायी जा रही शासन की योजनाओ के विभिन्न कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मुख्य मंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति वाले विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया। मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयो में कराये जा रहे कार्याे की खराब प्रगति पर जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्टिकरण देने का निर्देश दिया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीशासी अभियन्ता जल निगम, बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द, समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, डी0एस0ओ0 कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, देवकली पम्प कैनाल, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका/पंचायत, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...