शनिवार, 4 सितंबर 2021

गाजीपुर:नंदगंज बारहपुर पूल के पास फेंका हुआ मिला नवजात शिशु

गाजीपुर।आज तड़के मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब नन्दगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित गांगी पुल के समीप किसी ने एक नवजात शिशु को कपड़े के झोले में डालकर गिलोय की लताओं में फेंक दिया। इधर सुबह की सैर पर निकले लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद जब उन्होंने आसपास देखा तो झोले से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। घटना की जानकारी होते ही वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच पहुंचे बाघी गांव निवासी रामू राम शिशु को परवरिश के लिए अपने घर ले गए।


*कोपागंज पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार*

मऊ जिले के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में ग्राम भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया

मूर्ति चोरों के पास से पुलिस टीम ने ग्राम मूंगमास कोपागंज के मंदिर से एवं ग्राम तेलई खुर्द नेवादा घोसी से चोरी हुए छह पीतल की देवी मूर्तियों समेत तमंचा, कारतूस व 2830 रुपए नगदी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले में काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार की सुबह एस आई बृजेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास दो शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों की शिनाख्त अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ तथा रामचंद्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी भरौली जियनपुर आजमगढ़ के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों के पास से 6 पीतल की देवी मूर्ति, तमंचा, कारतूस, चाकू समेत 2830 रुपया नगदी बरामद किया। मूर्ति चोरों ने कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मूंगमास स्थित हनुमान मन्दिर से 24 अगस्त को एवं 14 जुलाई को घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेलई खुर्द नेवादा से देवी मूर्तियों को चोरी किया था।

रिपोर्टर: विशाल गिरि

*गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत*

 कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले तीन बालकों 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निकासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गया। गड्ढे में शव उतराया हुआ देख ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कोपागंज थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गड्ढे से बच्चों का शव बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
थाना कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास पानी से भरा गड्डा था। नित्य की भांति शुक्रवार की अल सुबह लगभग साढ़े सात बजे 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निवासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया शौच के लिए गए हुए थे। शौच करने के बाद जैसे ही पानी छूने के लिए मासूम बच्चे गड्ढे के पानी के पाए कि पैर फिसलने से तीनों मासूम बच्चे गड्ढे के पानी में डूब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गया।
काफी देर तक बच्चे के घर वापस नहीं आने पर परिजन व ग्रामीण खोजबीन के लिए निकले तो पानी से भरे गड्ढे में तीनों बच्चों का शव उतराया हुआ देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोपागंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने तीनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर बच्चों की मौत से परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया था।”

रिपोर्टर: विशाल गिरि

गाजीपुर: स्वच्छता ग्राहियों ने सौंपा पत्रक किया यह मांग


गाजीपुर।  सांसद संगम लाल गुप्ता के आगमन पर विकास भवन चौराहे पर स्वच्छता ग्राही कर्मचारी सेवा समिति जनपद शाखा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष गुड़िया गुप्ता अपने समर्थकों के साथ माल्यार्पण कर एक मांग पत्र सौंपा जिसमें स्वच्छता ग्राही को₹18000 प्रति महीना मानदेय दिया जाय वह पूर्व का किए गए कार्य का बकाया प्रोत्साहन राशि आहरण किया जाए मांगपत्र सौंपते समय सांसद  जी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग पत्र जायज है मैं शासन प्रशासन को पत्र लिखकर आपका मांग को पूरा कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा उपस्थित रहे सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिला मंत्री पंकज यादव पूर्व कोषाध्यक्ष राजन कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष गजेंद्र मंत्री सुरेंद्र स्वच्छता ग्राही संघ के संरक्षक श्री राम प्रकाश गुप्ता सुनील गुप्ता अरविंद केसरी जवाहर पाल अखिलेश कमलेश कमलेश कुमार अशोक कुमार शैलेंद्र कुमार लक्ष्मण आदि स्वच्छता ग्राही  उपस्थित रहे


रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

नाजायज गांजा और देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार






गाजीपुर।  पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये अभियान तथा शराब के तस्करी रोकथाम के तहत उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के साथ मासूर थे कि मुखबिर की सूचना पर भतौरा तिराहा थाना गहमर के पास से अभियुक्त परमेश्वर उर्फ चीनी पुत्र छबीला चौधरी निवासी सिकरौल थाना राजपुर बक्सर बिहार है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा व 90 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब 180 ml बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल अंकित सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

हमले के तीन आरोपी पहुंचे हवालात



गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के चित्रकोनी गांव की मारपीट की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है।
     पुलिस टीम को यह सफलता सुबह नौ बजे निरहू का पुरा मे स्थित अभियुक्तों के कटरे से मिली। पुलिस ने वहां से अभियुक्त तौहीद खां, तौफीक खां व तौकीर खां पुत्रगण स्व. मतलुब खां  निवासी ग्राम चित्रकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर हाल मुकाम निरहू का पुरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।

   अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि विवाद का मूल कारण पूर्व मे प्रधानी के चुनाव व मारपीट मे बदला लेने की नीयत रही और उसी के तहद यह जानलेवा हमला किया गया था।
      गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार,कान्स्टेबल रोहित कुमार, गिरधारी व सर्वेश कुमार थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

गाजीपुर डीएम हुजूर! एक नजर करंडा क्षेत्र के इस प्राथमिक विद्यालय पर भी


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में हेडमास्टर साहब के साथ शिक्षामित्र विद्यालय में बच्चों का प्रार्थना हो जाने के बाद भी सुबह आठ बजकर पच्चीस मिनट पर अनुपस्थित मिले।
मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में जब मीडिया की टीम पहुंची तो विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक भानू प्रताप तथा शिक्षा मित्र अजय कुमार विद्यालय में उपस्थित मिले जबकि हेडमास्टर शिवाजी और शिक्षामित्र ममता यादव अनुपस्थित मिली।
सवाल तो यह उठता है कि आखिर करंडा क्षेत्र के विद्यालयों पर हेडमास्टर साहब ही क्यों नदारद मिल रहे हैं और बात यही तक नहीं रही नरायनपुर ग्राम सभा की रहने वाली शिक्षामित्र में कार्यरत ममता यादव भी विद्यालय में अनुपस्थित मिली,क्या इसी तरह पढ़ेंगे बच्चे तो कैसे बढ़ेंगे बच्चे।
गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण वर्षों से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय शासन के आदेश पर एक सितंबर से खोल दिये गये है।
बच्चों के अभिभावकों सहित माता- पिता सपने बुन रहे हैं कि अब उनके लाडले स्कूल जाकर पढेगा और मास्टर साहब बच्चों को पढ़ायेंगे लिखायेंगे लेकिन मजेदार बात तो यह है कि बच्चों को पढायेगा कौन जब प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर साहब और शिक्षामित्र ही समय से नहीं आते हैं।

*मीडिया का फोन क्यों नहीं उठाते बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर*
 इस संबंध में मीडियाकर्मी ने बीएसए गाजीपुर हेमंत राव को आठ बार फोन लगाया लेकिन बीएसए साहब फोन नहीं उठाये मजेदार बात तो यह है कि बीएसए साहब दो बार मीडियाकर्मी का फोन भी काट दिये।
सवाल तो यह उठता है कि जब मीडियाकर्मी का बीएसए साहब फोन नहीं उठाते है तो आम नागरिक का फोन कैसे उठाते होंगे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...