शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

रेल ट्रैक के बगल से गुजर रहे मजदूर की ट्रेन की जद में आने से मौत

दिलदारनगर(गाजीपुर)।स्थानीय स्टेशन लिमिट के अप रेलवे ट्रैक से गुजर रही अज्ञात सुपरफास्ट ट्रेन की जद में आने से 53 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 8:45 बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार मो अकील पुत्र मो चुन्नी जो कि बिहार प्रांत के गया जिले के जनौली गांव का निवासी थे। लगभग 15 वर्षों से स्थानीय बाजार के फल मंडी में पल्लेदारी का काम ग्राम सभा दिलदारनगर स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी के बगल में किराए का मकान में रहकर करते थे।शुक्रवार की सुबह फल मंडी से पल्लेदारी कर बाजार रेल फाटक से अप रेलवे ट्रैक के बगल से गुजर रहे थे घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही अज्ञात सुपरफास्ट ट्रेन का एहसास नहीं हुआ और ट्रेन के झटका लगने से सिर में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए।रेलवे ट्रैक के किनारे औंधे मुंह पड़े पल्लेदार के शव के पास भारी भीड़ जमा हो गई।इस घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा जीआरपी को दिया गया तो मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर चौकी ले आई।मृतक मो अकील के पास से बरामद मोबाईल फोन से जीआरपी द्वारा परिजनों से संपर्क कर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो घटना स्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी फ़िरोज़ा ने शव का शिनाख्त किया।इस संबंध में पूछे जाने पर डीडीयू जीआरपी थाने से आये विवेचनाधिकारी उप-निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

विवादित मंदिर की भूमि के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद



(जमानियां)गाज़ीपुर। सतुआनी घाट स्थित विवादित मंदिर परिसर भूमि पर निर्माण कार्य होने को लेकर गुरुवार की दोपहर बाद दो पक्षों में विवाद के बाद कोतवाली लाए गए लोगों में एक धरने पर बैठ गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। सूचना पर थाने पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव ने मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता सहित 14 लोगों को शांतिभंग में जेल भेज दिया। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन एक पक्ष के लोग कोतवाली में बेमियादी अनशन पर बैठ गए। सतुआनी घाट स्थित विवादित भूमि पर बुद्ध की प्रतिमा रखने को लेकर महीनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को वीरेंद्र मौर्य पक्ष के लोग चबूतरा का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि इसकी जानकारी होते ही शिव मंदिर ट्रस्ट सतुआनी घाट के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता दर्जन समर्थकों संग पहुंच गए और चबूतरे को तोड़ दिए। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां कारवाई की मांग को लेकर जय प्रकाश गुप्ता समर्थकों संग अनशन पर बैठ गए। जानकारी पाकर एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण कोतवाली पहुंचे और अनशन पर बैठे लोगों से वार्ता किए। 36 लोगों ने गुमराह कर कोतवाली लाने की बात बताई तो एसडीएम ने शिव मंदिर ट्रस्ट सतुआनी घाट के अध्यक्ष व मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता सहित 14 लोगों को शांति भंग में जेल भेज दिया। वहीं एक पक्ष के वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि विवादित भूमि से कुछ दूरी पर अपने जमीन पर चबूतरा का निर्माण करा रहा था जिस पर जय प्रकाश गुप्ता समर्थकों संग पहुंचकर चबूतरा तोड़ कर गाली गलौज कर मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिए औरसामान लेकर चले गए। कोतवाली में 15 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। जयप्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि विवादित भूमि पर चबूतरा निर्माण कार्य रोकने पर पुलिस प्रशासन ने एकपक्षीय कारवाई करते हुए जेल भेज दिया है।मंदिर प्रकरण के विवाद को लेकर दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया था, लेकिन एक पक्ष के 50 लोग धरने पर बैठ गए। उनके खिलाफ शांति भंग, निर्माण को तोड़ना व निर्माण सामग्री लेकर जाना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया है। पूछताछ में 36 लोगों ने बताया कि उन्हें गुमराह कर कोतवाली लाया गया है जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। शेष 14 लोगों को शांतिभंग में जेल भेज दिया गया है।

कड़ाके की ठंड में लोग रद्दी जला कर रहे बचाव, नगरपंचायत दिलदारनगर में नहीं जला अलाव


दिलदारनगर(गाजीपुर)।पुराने साल के अलविदा के वक्त और नववर्ष की आगमन की खुशी पर कड़ाके की ठंड ने मानो ब्रेक सा लगा दिया है।सर्द मौसम से आम जनजीवन में ऐसा लगता है जैसे ठहराव सा आ गया हो धन्य हो नगर पंचायत दिलदारनगर जहां पर पड़ रही कड़ाके की ठंड में अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर आम आदमियों में आक्रोश व्याप्त है गौरतलब हो कि शासन द्वारा मौसम को देखते हुए हर प्रकार की सुविधाएं ग्राम पंचायत से लगा हेत नगर पंचायत नगर पालिका और नगर महापालिका को उपलब्ध कराई जाती है किंतु यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर में किसी भी प्रकार के अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर लोग रद्दी जलाकर ठंड से बचाव का जुगत करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दिलदारनगर जंक्शन के रेलवे पार्क में देखने को मिला जहां पर ठंड से बचाव के लिए दूरदराज से आए यात्री ट्रेनों के इंतजार में रद्दी जलाकर के ठंड से बचाव की जुगत में खड़े रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह मांग किया है कि अविलंब अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत दिलदारनगर में की जाए। वही गौरतलब हो कि नगर पंचायत के कुछ वार्ड सभासदों द्वारा भी नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था की मांग की गई किंतु फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से उनमें भी नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सभासद इंदु देवी के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था के लिए समय-समय पर मांग की जा रही है किंतु अभी भी नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

बारिश की वजह से बढ़ी गलन लोग ले रहे अलाव का सहारा।


गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के फूली चट्टी पर गलन की वजह से लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखे। हाल ही में हुई बारिश और पछुआ हवा के चलने से गलन काफी बढ़ गई है जिससे राहगीर और किसी कार्य से बाजार पहुंचने वाले लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन उप जिलाधिकारी जमानिया भारत भार्गव के नेतृत्व में लेखपाल फूली फिरोज अहमद के द्वारा फूली चट्टी पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही हैं और अक्सर लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं।

सरकारी धान क्रय केंद्र बंद कर प्रभारियों का हड़ताल, तौल नहीं होने से नाराज किसानों ने काटा बवाल

दिलदारनगर(ग़ाज़ीपुर)। सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में खुले खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा और मंडी परिषद के क्रय केंद्रों पर बृहस्पतिवार को सुबह ऑनलाइन टोकन लिए किसानों ने तौल न होने पर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सेवराई तहसीलदार राम जी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसानों से धान की खरीद में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आज का उनका ऑनलाइन टोकन निकल पाया था और आज केंद्र पर धान तौल बंद है जब से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था हो गई है किसानों के लिए टोकन निकालना मुश्किल भरा काम हो गया है 1 मिनट में ही सारे टोकन समाप्त हो जा रहे हैं। मंडी परिसर में रखे कई किसानों का धान बारिश में भीग भी गया है जिससे वह काफी परेशान दिखे।
  तहसीलदार ने अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि चंदौली जनपद में तथा सैयदराजा क्रय केंद्र पर वहां के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ किसानों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना से पूरे मंडल के केंद्र प्रभारी आज हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से कार्य बाधित हुआ है।शुक्रवार से व्यवस्था बनाकर प्राथमिकता के तौर पर जिन किसानों का मंडी परिसर में धान रखा हुआ है उनका तौल किया जाएगा।वहा उपस्थित किसान मैनुद्दीन खान (उसियां) एकराम (कुर्रा) धर्मदेव पांडे (महना) शिवमूरत कुशवाहा (चित्रकोनी) मोहम्मद जुनेद खान,ताजपुर कुर्रा गांव के विजय नारायण सिंह, उसिया के सच्चीदानंद चतुर्वेदी आदि किसान टोकन लेकर केंद्र पर पहुंचे थे।

हौसला बुलंद चोरों ने बंद मकान में किया हाथ साफ



गाजीपुर। बीती रात जिलाधिकारी आवास परिसर से सटे एक बंद मकान को खंगाला। इस दौरान हजारों नकदी सहित लाखों का जेवरात, लैपटाप और अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ित ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनगर में मनीषचंद्र शर्मा बंटी मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते है। उनकी पत्नी सरोज शर्मा (28) दिसंबर को मकान में ताला बंद कर अपने दो बच्चों के साथ सास विद्या देवी का उपचार कराने के लिए वाराणसी चली गई। जब वह बुधवार को लौटी और मकान के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखा कि ड्राइंग रूम का ताला टूटा है। यह उनके होश उड़ गए। वह आनन-फानन में अन्य कमरों की तरफ गई तो देखा उनका भी ताला टूटा था। आलमारियों का लाकर टूटा था। उसमें रखा 40 हजार नकदी सहित सोने-चांदी के सारे जेवरात गायब थे। चोरी की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदार वहां पहुंच गए। लोगों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल की।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत



गाजीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर बीती रात्रि ईशोपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार आशीष कुमार सिंह(22) पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी टांडा कला थाना बलुआ जनपद चंदौली की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...