शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधायक सुभाष पासी के पुत्र राहुल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


सैदपुर तहसील से मोहम्मद अजहर की रिपोर्ट 





 ग़ाज़ीपुर सैदपुर विधायक सुभाष पासी अपने निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग  साठ लाख रूपया है का उद्घाटन शनिवार को विधायक पुत्र राहुल पासी ने किया। ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंदर बनाया गया है। उद्घाटन होने से 30बेड पर  ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।कठिन परिस्थियों से निपटने में कोविड के मरीजों को आसानी होगी व स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 बेड को ऑक्सीजन की सुविधा मिल गई है जिसमें से 16 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं ऑक्सीजन प्लांट की वजह से सिलेंडर की निर्भरता खत्म हो गई है प्लांट का उद्घाटन विधायक के पुत्र राहुल पासी ने किया है तीसरी लहर की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्योंकि पॉजिटिव मरीज आने शुरू हो गए है।2 पॉजिटिव कल व दो आज निकले हैं उनके घर पे टीम गई है और घरवालों के सभी सदस्यों को जांच की गई है व अगल बगल के 50 घरों में सर्वे किया गया है सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दो गज दूरी मास्क है जरूरी बताया। वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है जब कोरोना महामारी चल रही थी तब ऑक्सिजन की कमी से लोग मर रहे थे जनता की मांग की ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जैसे ही विधायक सुबास पासी के पास खबर पहुंची विधायक निधि से साठ लाख देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए उसके लगने से पूरे प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमानी व धन उगाही का काम जो गरीब जनता से होता था अब नही होगा यहां के डॉक्टर अच्छे हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं जो गरीब जनता पैसे के अभाव में मर जाती थी ऑक्सीजन नहीं लगा पाती थी उसे मरना नहीं पड़ेगा इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश पांडे अखिलेश यादव अविनाश चंद बरनवाल भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी विकास बरनवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

चुनाव की अधिघोषणा लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता


गाज़ीपुर. विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शासन प्रशासन हरकत मे शादियाबाद थाना छेत्र के चौकी हँसराजपुर में पुलिस हुवी सख्त हंसराजपुर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी व उनके सहयोगी सिपाही आचार संहिता के मद्देनजर शक्ति में बैनर पोस्टर उतारते हुए जनता से यह भी अपील की विधानसभा चुनाव को संपन्न करने में आप लोग मदद करें प्रशासन की विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज गाजीपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग शहर मे लगे तमाम राजनैतिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने मे जुट गया। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसरं और पुलिस विभाग शहर मे लगे सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर, होर्डिंग उतरवाते रहे। फिलहाल पूरे जिले में आचार संहिता को लेकर हडकम्‍प का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

हौसला बुलंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर हजारों की किया लूट



सैदपुर (गाजीपुर)। शुक्रवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत तरांव रेलवे के समीप पंडापुर पुलिया के पास बदमाशों ने तमंचा से आतंकित कर बाइक सवार के हजारों रुपए नकदी सहित मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के निवासी घनश्याम कुशवाहा का पुत्र प्रमोद कुशवाहा बाइक से भवानीपुर जा रहा था। उसके पास 30 हजार रुपया भी मौजूद था। दिन में करीब एक बजे जैसे ही वह तरांव रेलवे स्टेशन के समीप पंडापुर पुलिया के पास पहुंचा, गमछा से मुंह बांधे कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। तमंचा से भयभीत कर 30 हजार नकदी और मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घर पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी।

हिरोइन तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की लागत की हिरोइन,व चार पहिया वाहन बरामद

 गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह के मेला मैदान लंका थाना कोतवाली गाजीपुर गेट नं0 03 के सामने संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग करते हुए मौजूद थे कि उ0नि0 अरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार मय हमराह आये, इसी समय स्वाट टीम प्रभारी SI राकेश कुमार सिंह मय टीम आ गये। सभी लोग आपस मे अपराध एंव अपराधियो के बारे में बात-चीत कर रहे थे , कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो चार पहिया वाहन जाइलो व स्विफ्ट डिजायर मे सवार दो- दो व्यक्ति जो नशील पदार्थ के अवैध व्यापार मे संलिप्त है । अपने- अपने वाहन मे सवार होकर जंगीपुर की तरफ से आ रहे है तथा जमानिया मोड़ होते हुए जाने वाले है । जिनके पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोईन व अफीम से हेरोईन बनाने के अवैध रासायनिक पदार्थ भी है । इस सूचना पर NDPS Act के प्रावधानो का पालन करते हुए बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर श्री ओजस्वी चावला को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस बल को मकसद से अवगत कराया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के मय हमराहीगण के मौके पर आने पर हम सभी पुलिस कर्मियो को व मुखबिर को साथ लेकर बिलैचिया तिराहे पर आकर ,जंगीपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनो की चेकिगं किया जाने लगा। मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बरो के आधार पर चार पहिया वाहनो को रोका गया तथा दोनो वाहनो मे बैठे चार व्यक्तियो को वाहन से बाहर निकालते हुए पकड़ लिया गया । 
 गिरफ्तार अभियुक्तगण जैनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामनाथ राम निवासी बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर, विनय कुमार उर्फ बिट्टी पुत्र स्व0 राम प्रसाद निवासी चकफरीद थाना नोनहरा , प्रेमचन्द भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर व अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी देवतली कला थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बिलैचिया तिराहा से पकड़ा गया । पकड़े गये चारो अपराधियों के पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में चार व्यक्तियो से क्रमशः नौ सौ ग्राम, 600 ग्राम, सात सौ ग्राम व आठ सौ ग्राम कुल तीन किग्रा0 नाजायज नशीला पदार्थ हेरोइन (कच्चा माल क्रूड) व सफेद नीले रंग की प्लास्टिक की तीन बाल्टीयो मे प्रत्येक मे क्रमशः पांच- पांच किग्रा केमिकल कुल 15 किलो ग्राम कूड आयल, जमा तलाशी से नगद 1130/- रूपये नगद , 06 अदद मोबाईल ( दो की-पैड व चार एन्ड्रायड मोबाईल) व 02 चार पहिया वाहन ( UP 61 U 4047 महिन्द्रा जैलो, UP 61 AD 8955 स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ । बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस प्रभारी गाजीपुर,उप निरीक्षकनिअरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार थाना कोतवाली,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल प्रो0 संजय पटेल सर्विलांस सेल,हेड कांस्टेबल संजय रजावत स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल अमित सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल संजय प्रसाद, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार स्वाट टीम, कांस्टेबल रवीश कुमार मौर्या थाना कोतवाली, कांस्टेबल गोविन्द सिंह थाना कोतवाली, कांस्टेबल कृष्णमुरारी मल्ल थाना कोतवाली, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली, कांस्टेबल विकास तिवारी थाना कोतवाली, कांस्टेबल रोशन कुमार थाना कोतवाली शामिल थे।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

फिर वृद्धि हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

गाजीपुर। जनपद में बुधवार को पांच और नए संक्रमित पाए गए है। 
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को जिले में लंबे समय के अंतराल के बाद एक साथ 15 संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान में जनपद में 24 सक्रिय मामले हैं। देश प्रदेश के साथ ही जनपद में भी कोरोना के ग्राफ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

विधायक का किसानों ने किया भव्य स्वागत




गाजीपुर। धान की सरकारी खरीद के मामले में जमानियां विधायक सुनीता सिंह द्वारा इतिहास रचने पर सेवराई के किसानों ने जूनियर हाईस्‍कूल क्रय केंद्र सेवराई पर विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया। स्‍वागत कार्यक्रम के बीच प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी ने एक और राहत का ऐलान कर किसानों को गदगद कर दिया। प्रमुख सचिव ने मोबाइल पर यह सूचना दी कि ऑनलाइन टोकन सिस्‍टम धान की सरकारी खरीद में समाप्‍त की जाती है और जो लोग टोकन ले चुके हैं उनकी खरीददारी दो दिनों तक होगी। आठ तारीख से किसानों की अनलिमिटेड धान खरीद का ऐलान किया जा रहा है। ज्ञातव्‍य है कि पिछले दिनों सरकारी धान खरीद को लेकर जमानियां विधानसभा के किसानों ने विधायक सुनीता सिंह से अपनी समस्‍या बतायी और कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से धान खरीद किया जा रहा है उससे किसानों में काफी आक्रोश है। विधायक सुनीता सिंह ने किसानों की समस्‍याओं को सुनकर तत्‍काल राजधानी रवाना हो गयी। बुद्धवार 5 जनवरी को वह प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी से मिलीं। किसानों के समस्‍याओं से उनको अवगत कराय। पत्रक दिया। प्रमुख सचिव ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सरकारी धान खरीद के नियमों में बदलाव करते हुए तुरंत निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में किसानों का जितना भी धान हो उतना सरकार खरीदेगी और आनलाइन टोकन सिस्‍टम को भी समाप्‍त कर दिया। इस सूचना से पूरे प्रदेश के धान किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। किसानों ने सीएम योगी, प्रमुख सचिव बीना कुमारी और विधायक सुनीता सिंह को बधाई दी और कहा कि सुनीता सिंह के प्रयास से पूरे प्रदेश के धान के किसानों को राहत मिली हे। इससे किसान खुशहाल होंगे। यह खबर सेवराई के किसनों को मिली तो सेवराई के किसानों ने आज सेवराई क्रय केंद्र पर विधायक सुनीता सिंह का भव्‍य स्‍वागत किया और कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायक ने प्रयास करके पूरे प्रदेश के किसानों को राहत दिया है। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि हम किसनों के सम्‍मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी। आपके एकजुटता से जो हमे आशीर्वाद मिला है उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी। मैं किसानों के हर सुख-दुख में चौबिसों घंटा उपलब्‍ध हूं। अन्‍नदाताओं के हर समस्‍या पर ध्‍यान दिया जायेगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया गया है। जितना हमने कार्य किया है उतना विपक्ष ने अपने तीस साल के कार्यकाल में नही किया है। अगर विकास कार्य में कोई भी व्‍यक्ति रोड़ा अटकायेगा तो उसका जवाब जमानियां की जनता देगी। इस अवसर पर अमित सिंह, कृष्‍णा सिंह, दयाशंकर यादव, अरुण, शिवानंद पांडेय आदि दर्जनों नेता मौजूद थे।

अन्य पार्टियों ने सिर्फ किया झूठा वादा,और सिर्फ ठगने का कार्य किया- प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव

गाजीपुर। छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव को चुना ।
आपको बता दें कि उदय प्रताप यादव जनपद करंडा ब्लाक के मेहरौली ग्राम सभा के निवासी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मेरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोग करेगी उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियां सिर्फ झूठे वादे और सिर्फ ठगने का काम किया है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...