सोमवार, 24 जनवरी 2022

तमंचा व चोरी की बाइक के साथ दो शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



(शादियाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचा संग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि शादियाबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिराज सरोज द्वारा मय हमराह, क्षेत्र के कटघरा बाजार में मौजूद थे, तभी बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि  चोरी की मोटर साईकिल व अवैध असलहे संग दो युवक नन्दगंज की ओर से खड़ारी नदी पुलिया की ओर आने वाले हैं। इस सूचना पर खड़ारी नदी पुलिया ग्राम रायपुर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों नन्दलाल कन्नौजिया पुत्र बैजनाथ कन्नौजिया व राहुल कन्नौजिया पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया निवासीगण मुडरमा थाना नन्दगंज गाजीपुर को समय 20.15 बजे गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से थाना सराय ख्वाजा जौनपुर से चोरी की एक मोटरसाइकिल  व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य,उपनिरीक्षक अभिराज सरोज तथा आरक्षी पियूष प्रताप राव व विजयेन्द्र प्रताप सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर शामिल थे।

*1972 में भारतीय भूषण उपाधि से वंचित रहे हिंदी प्रचारक के पुत्र ने संगीता बलवंत जी से मिलकर मुख्यमंत्री से लगाए गुहार*

भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान दिलाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को आज दिनांक 24 एक 2022 को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम भेजा पत्र राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत निवासी ग्राम सुआपुर करंडा गाज़ीपुर स्वर्गीय कमला राम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बेचन जो दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे जिन्हें भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान 1972 में मिलना था कतिपय कारणों से नहीं मिल पाया था दिनांक 6 एक 2022 को स्वर्गीय कमला राम गुप्ता का देहांत हो गया तब दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान के लिए पहुंची थी उनके निवास स्थान डॉक्टर संगीता बलवंत तब स्वर्गीय कमला राम गुप्ता की पत्नी रामावती देवी प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त सम्मान लेने के लिए गुहार लगाई एवं साहू समाज के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता भी पत्र देकर डॉक्टर संगीता बलवंत से सम्मान दिलाने के लिए किए अनुरोध जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेज सम्मान दिलाने की की मांग साहू समाज गाजीपुर एवं दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे स्वर्गीय कमला राम गुप्ता का परिवार डॉक्टर संगीता बलवंत का आभार व्यक्त कर रहा है स्वर्गी कमला राम गुप्ता के पुत्र राम प्रकाश गुप्ता ने कहा हमारे पिताजी दक्षिणी भारत के हिंदी प्रचारक रहे उन्होंने राष्ट्रहित में कार्य कर अपना ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने में कामयाब रहे उनके खोने के बाद हमारा पूरा परिवार गम में है मैं भी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को निवेदन करता हूं मेरे पिताजी समाज एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को देखते हुए कृपया उनके मरणोपरांत 1972 में मिलने वाला भारतीय भूषण उपाधि पत्र सम्मान मेरे माता जी रामावती देवी को जल्द से जल्द दिलाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें हम सब लोग आपके आभारी रहेंगे

साल्वर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा



(सदात)गाजीपुर। विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के कुशल नेतृत्व/पर्वेक्षण में थाना सादात पुलिस टीम द्वारा रविवार को साल्वर गैंग के अपराधी शोभनाथ उर्फ शोभा यादव पुत्र स्व0 गामा यादव नि0 आतमपुर छपरा थाना सादात जनपद गाजीपुर,पवन कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह यादव नि0 ग्राम डोरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर को अपने एन्ड्राइड मोबाइल से यू0पी0टी0ई0टी0 का हल प्रश्न पत्र कि भ्रामक सूचना अन्य व्यक्तियों के मोबाइल पर भेज रहे थे जिस सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तगण को समय करीब चार बजे समता महाविद्यालय निकट उत्तरी रेलवे क्रासिंग वहद कस्बा सादात के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद एन्ड्राइड मोबाइल जिसमें साल्वर यू0पी0टी0ई0टी0 के हल प्रश्न पत्र है ,को बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल रामराज तिवारी थाना सादात, कांस्टेबल संदीप पटेल थाना सादात, कांस्टेबल नीरज कुशवाहा थाना सादात शामिल थे।

एसपी ने की गोष्ठी,दिये निर्देश


गाजीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में की गई कार्रवाई के संबंध में एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर ,समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की।  गोष्ठी के दौरान मेरे सभी थाना प्रभारियों से बारी बारी चुनाव के सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत


कासिमाबाद (गाजीपुर)। रविवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल सहकारी कताई मिल बड़ौरा के सामने कासिमाबाद – मऊ मार्ग पर एक बोलेरो बाइक सवार को धक्का मारती हुई अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बोलेरों में सवार एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक बरेसर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी योगेश गुप्ता (28) अपने परिवार के साथ बरेसर बाजार में रहता हैं । वह रविवार की शाम को घर से मासूम बच्चे को देखने के लिए अपने ससुराल कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सनेहुंआ गांव बाइक से जा रहा था। बताते है कि देर शाम वह कासिमाबाद- मऊ मार्ग पर स्थित पूर्वांचल सहकारी कताई मिल बड़ौरा पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो से आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार योगेश गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बोलेरो में बैठे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां पर चिकित्सकों ने योगेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया । गंभीर रुप से घायल बोलेरो में सवार नोनहरा थाना क्षेत्र के लावां गांव निवासी सोनी कश्यप (45) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में योगेश गुप्ता की पत्नी सुनैना गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पुलिस ने पलटी बोलेरो को थाने ले आई।

रविवार, 23 जनवरी 2022

करंडा:वांछित हुए टेट के परीक्षार्थी



(करंडा)गाजीपुर। रविवार को स्थानीय ब्लाक के इंटर कालेज करंडा में आयोजित टेट की परीक्षा में पहुँचे लगभग 25 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। मामूली कमियों जैसे डाकुमेंट का फ़ोटो स्टेट होना, आधार कार्ड दिखाने में विलंब करना, डाकुमेंट पर कालेज की मुहर या परीक्षा केंद्र पर चार, पांच या सात मिनट के देर से पहुँचना आदि रहा।
परीक्षार्थी अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि मेरा वर्जिनल आधार कार्ड बाइक की डिक्की में था।जिसे पुनः जाकर लाने में पांच मिनट की देर हो गई, इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र में जाने नही दिया गया।अभय सिंह यादव के पास डाकुमेंट के फोटो स्टेट थे, इसलिए परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।सुनील कुमार का कहना था कि महज दो मिनट देर हुई थी फिर भी परीक्षा केंद्र में नही जाने दिया गया।सरिता शर्मा का कहना था कि मेरे पास सबकुछ था,परन्तु बीएड कालेज की डाकुमेंट पर मुहर नही थी।इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया।कुछ इसी प्रकार की समस्या सभी परीक्षार्थियों की थी।जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया।
परीक्षा से देने से रोके गये हताश-निराश परीक्षार्थियों का कहना था कि मामूली कमियों की वजह से हमें परीक्षा देने से रोका गया है।हम लोगों ने बहुत प्रयास और अनुनय- विनय किया फिर भी हमें परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।हमें एक बार और अवसर मिले ताकि हम भी परीक्षा दें सकें।
जिनकी परीक्षा छूटी है उनका नाम सरिता शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,सरोज यादव, अभय सिंह यादव, बबिता कुमारी, सुजीत कुमार यादव, विनोद, राकेश यादव, मिराज अहमद, नीरज पासवान,मोहित सिंह आदि है।

आईटी एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. निरीक्षक महेशपाल सिंह द्वारा क्षेत्र के बिन्द मोड़ से, दोपहर समय मुकदमा अपराध सं. 28/2022 धारा 67क आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पाण्डेय पुत्र अन्नत शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेज दिया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक महेशपाल सिंह के अतिरिक्त कान्स्टेबल पवन मिश्रा व रतन कुमार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...