मंगलवार, 25 जनवरी 2022

पिकअप और आटो की जोरदार टक्कर,नौ घायल





भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बलिया सीमा के समीप रमन के पोखरा के पास मंगलवार की शाम चोकर लदे पिकप और एवं सवारी भरी आटो से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक सजना चट्टी से सवारियों को लेकर आटो भरौली जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाइवे के रमन पोखरा के पास चोकर लदे तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कुछ दूरी पर पिकअप पलट गया। दुर्घटना में आटो में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकालते हुए दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दुर्घटना में सजना निवासी इन्द्र नट, कमलेश, नाजबून, सलामू और मुहम्मादाबाद कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बब्बन, भूवर, एवं कठार निवासी राजकुमार निवासी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायलों का इलाज मिर्जाबाद नीजी अस्पताल में कराया, जबकि गंम्भीर रूप से घायल आटो चालक सहित दो अन्य को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सीएससी भेजा गया।

कई जिला बदर, शस्त्र लाइसेंस निरस्त


गाजीपुर। आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम के तहत जनपद मे कई लोगों को जिला बदर किया गया। जिसमे राजेश कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र स्व. वंशबहादुर सिंह निवासी भाला थाना-नोनहरा, अभिनन्दन उर्फ गोलू उर्फ गाठी पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी गहमर पट्टी भैरोराय थाना-गहमर, पुनीत यादव पुत्र रामभजन निवासी बरहपुर थाना-नन्दगंज, शंकर पाण्डेय पुत्र रविशेखर पाण्डेय निवासी फुल्लनपुर थाना-कोतवाली, अश्वनी वर्मा पुत्र सतेन्द्रनाथ वर्मा निवासी भाला थाना-नोनहरा एवं संतोष चौहान पुत्र दूधनाथ निवासी मलेठी थाना-दुल्लहपुर को 12 जनवरी से ही जिला बदर कर दिया गया है। इसी प्रकार उ.प्र. आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत जनपद मे सुनील कुमार सिंह पुत्र सदानन्द निवासी ग्राम उतरौली, थाना- रेवतीपुर एवं रामलाल सिंह यादव पुत्र स्व. मुन्ना सिंह यादव निवासी ग्राम मिठ्ठापारा थाना-जंगीपुर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ


गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे गाजीपुर की प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम एवं साथी कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार जावेद खॉ ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। गायक राकेश कुमार एवं अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत और शत प्रतिशत मतदान की अपील गीत के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह 12 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, अपमार्जन करने और संशोधन के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी। जिसमे इस जनपद के सभी वूथ लेबल एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों की टीम ने मेहनत कर प्रदेश मे नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो अपने-अपने बूथो पर जाकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की, जिसके कारण इस कार्य मे जनपद टाप टेन की सूची मे है। जनपद मे वर्तमान मे 1 लाख 38 हजार मतदाता बढे है, जिसमे किसी भी पार्टी की तरफ से एक भी शिकायत नही आया क्योंकि सभी कार्य पूरी निष्पक्षता से किया गया। वोटर लिस्ट त्रुटि रहित होगा तभी मतदान अच्छा होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील किया कि अभी भी जिनका नाम छूटा है वे लोग अपने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर दे। आयोग के अनुसाार मतदान सुगम हो, समावेशी हो और सहभागी हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि 7 मार्च को होने वाले चुनाव मे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पास-पडोस के लोगो को भी जागृत कर मतदान करायें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके, जिससे एक अच्छी सरकार बन सके और हमारा देश उन्नतशील देशो के सूची में शामिल हो सके। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों का स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन का है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार। लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है। पहलेे  मतदान फिर जलपान आदि का नारा देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सी.आर ओ. सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप कोआडिनेटर अमित यादव, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. के बालक बालिका उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एंव कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीडीओ ने दिलाई कर्मचारियों को शपथ



गाजीपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।  इसकी अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने कर्मचारियों को शपथ दिलाया। कहा कि वह समाज के एक प्रबुद्ध स्तंभ है, जो समाज को जगाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म किसी मजहब, किसी जाति, किसी समुदाय व किसी प्रलोभन के आपने मत का प्रयोग करें और अपने अगल-बगल, दोस्त मित्र, रिश्तदारों को मतदान करने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि अपने मत का सोच-समझकर प्रयोग करें। कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिन कर्मचारियों का मतदान में ड्यूटी लगे, वह पोस्टकार्ड मतदान पत्र का प्रयोग कर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर दिलीप पांडेय, रमेश उपाध्याय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अजमत, अनिल गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश बिंद, रवि सिंह, केदार सोनकर, दीपक कुमार, अजय यादव, संजय, मानती सिंह, जितेश श्रीवास्तव, रामधनी, अवधेश यादव, नागेंद्र सिंह, आमिर, विनोद सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

एसपी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ


गाजीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को शपथ दिलाई, तथा एसपी ने लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। पुलिस कार्यालय मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अधिकारियो/ कर्मचारियो को शपथ दिलाया गया।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

हमीद सेतु से गंगा में लगाया छलांग


गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी के समीप हमीद सेतु से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बजे एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड ने नदी में  छलागं लगा दिया ,नदी में नौका से मछली मार रहे मछुआरो की नजर पडते ही नाव व जाल लेकर डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए निकल पडे साथ ही इसकी सूचना रजागंज पुलिस को दी ,
 पहुंची पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उसकी तलाश शुरू कर दिया ,काफी प्रयास के एक घंटे बाद दोपहर दो बजे नदी से अधेड को निकाला जा सका । इसके तुरंत बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां  डाक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया ,वहीं  पुलिस मृत अधेड की पहचान में जुट ग ई है मगर अभी तक  सफलता नहीं मिल सकी है  ।पुलिस के अनुसार मृतक नीला शर्ट, हाफ सफेद स्वेटर व काला पैंट पहने हुए था ,उसके पैंट से महज बीस रूपये का नोट पुलिस को  मिला है , ।ग्रामीणो के मुताबिक हमीद सेतु से अब तक पूर्व में  अनगिनत लोग छलांग लगा चुके है ,जिनमें क ई यो को बचाया भी जा सका है ,जबकि क ई लोगों की डूबने से मौत भी हो  चुकी है ।इस सम्बन्ध में रजागंज चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि कूदे अधेड के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई जा रही है ,वह किन कारणों से नदी में छलांग लगाया इसकी छानबीन की जा रही है ।

तमंचा व चोरी की बाइक के साथ दो शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



(शादियाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचा संग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि शादियाबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिराज सरोज द्वारा मय हमराह, क्षेत्र के कटघरा बाजार में मौजूद थे, तभी बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि  चोरी की मोटर साईकिल व अवैध असलहे संग दो युवक नन्दगंज की ओर से खड़ारी नदी पुलिया की ओर आने वाले हैं। इस सूचना पर खड़ारी नदी पुलिया ग्राम रायपुर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों नन्दलाल कन्नौजिया पुत्र बैजनाथ कन्नौजिया व राहुल कन्नौजिया पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया निवासीगण मुडरमा थाना नन्दगंज गाजीपुर को समय 20.15 बजे गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से थाना सराय ख्वाजा जौनपुर से चोरी की एक मोटरसाइकिल  व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य,उपनिरीक्षक अभिराज सरोज तथा आरक्षी पियूष प्रताप राव व विजयेन्द्र प्रताप सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...