बुधवार, 26 जनवरी 2022

*स्वाभिमान संगठन के 51 सदस्यों ने रक्तदान कर मनाया गणतंत्र दिवस*


गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वाभिमान संगठन के 51 सदस्यों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
स्वाभिमान संगठन के सदस्यों ने रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ देवेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वाभिमान संगठन के साथियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर जनता को जागरूक किया।
रक्तदान करने वालों में स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ देवेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, दुर्गेश सिंह,धीरज सिंह, चन्दन सिंह, सुनील निषाद, संतोष चौधरी, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह, जित्तू सिंह, पियूष सिंह, नवीन दूबे,वीरेश सिंह, रिंकू सिंह इत्यादि सदस्यों ने रक्तदान कर समाज में एक अलग संदेश दिया।

*डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी*











गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी रामबदन सिंह ने सर्वप्रथम अपने आवास पर झंडा फहराया तथा मौजूद कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया। 
इसके बाद एसपी द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद डीएम द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। डीएम द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*गंगा ज्ञान अस्थलम स्कूल चोचकपुर में धूमधाम से मनाया गया “गणतंत्र दिवस का पर्व”*



गाजीपुर। ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में एवं स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध चोचकपुर मोड के पास स्थित ये स्कूल  गंगा ज्ञान अस्थल्म  स्कूल में बुधवार को गणतंत्र भारत की 73 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत  गंगा ज्ञान अस्थालम स्कूल के एमडी नरेंद्र सिंह यादव  ने झंडारोहण करके किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मल्यारसन ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही साथ विद्यालय के कलर्क C,B पांडे व मनचंदा उपाध्याय एवं अध्यापक  अनिल दुबे, नवा मैम,रतीश सिंह,अभिषेक सिंह यादव,तमिल, सुनैना सिंह, एवम समस्त गंगा ज्ञान अस्थल्म के कर्मचारी गण  ने अपने वक्तव्य में संविधान के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का स्मरण कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइ दी। तत्पश्चात सभी लोगों ने मिष्ठान ग्रहण किया।

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे एसपी रामबदन सिंह


गाजीपुर। जनपद के पुलिस कप्तान रामबदन सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी जोन में पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर जनता के बीच एक ईमानदार और जनप्रिय अधिकारी की भूमिका निभाने वाले एसपी रामबदन सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनके सेवा अभिलेखों के आधार सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल चौदह लोगो को सिल्वर एवं गोल्ड मेडल से नवाजा गया है, जिसमें प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के लिए गाज़ीपुर के एसपी रामबदन सिंह को यूपीबपोलिस महानिदेशक द्वारा चुना गया है।
इस अवसर पर पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है.
 पत्रकार अमित उपाध्याय को फोन से वार्ता पर पुलिस कप्तान ने गोल्ड मेडल पाने की खुशी साझा की और उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल की संस्तुति पत्र द्वारा हो गयी है।

पिकअप और आटो की जोरदार टक्कर,नौ घायल





भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बलिया सीमा के समीप रमन के पोखरा के पास मंगलवार की शाम चोकर लदे पिकप और एवं सवारी भरी आटो से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक सजना चट्टी से सवारियों को लेकर आटो भरौली जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाइवे के रमन पोखरा के पास चोकर लदे तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कुछ दूरी पर पिकअप पलट गया। दुर्घटना में आटो में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकालते हुए दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दुर्घटना में सजना निवासी इन्द्र नट, कमलेश, नाजबून, सलामू और मुहम्मादाबाद कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बब्बन, भूवर, एवं कठार निवासी राजकुमार निवासी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायलों का इलाज मिर्जाबाद नीजी अस्पताल में कराया, जबकि गंम्भीर रूप से घायल आटो चालक सहित दो अन्य को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सीएससी भेजा गया।

कई जिला बदर, शस्त्र लाइसेंस निरस्त


गाजीपुर। आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम के तहत जनपद मे कई लोगों को जिला बदर किया गया। जिसमे राजेश कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र स्व. वंशबहादुर सिंह निवासी भाला थाना-नोनहरा, अभिनन्दन उर्फ गोलू उर्फ गाठी पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी गहमर पट्टी भैरोराय थाना-गहमर, पुनीत यादव पुत्र रामभजन निवासी बरहपुर थाना-नन्दगंज, शंकर पाण्डेय पुत्र रविशेखर पाण्डेय निवासी फुल्लनपुर थाना-कोतवाली, अश्वनी वर्मा पुत्र सतेन्द्रनाथ वर्मा निवासी भाला थाना-नोनहरा एवं संतोष चौहान पुत्र दूधनाथ निवासी मलेठी थाना-दुल्लहपुर को 12 जनवरी से ही जिला बदर कर दिया गया है। इसी प्रकार उ.प्र. आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत जनपद मे सुनील कुमार सिंह पुत्र सदानन्द निवासी ग्राम उतरौली, थाना- रेवतीपुर एवं रामलाल सिंह यादव पुत्र स्व. मुन्ना सिंह यादव निवासी ग्राम मिठ्ठापारा थाना-जंगीपुर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ


गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे गाजीपुर की प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम एवं साथी कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार जावेद खॉ ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। गायक राकेश कुमार एवं अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत और शत प्रतिशत मतदान की अपील गीत के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह 12 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, अपमार्जन करने और संशोधन के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी। जिसमे इस जनपद के सभी वूथ लेबल एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों की टीम ने मेहनत कर प्रदेश मे नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो अपने-अपने बूथो पर जाकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की, जिसके कारण इस कार्य मे जनपद टाप टेन की सूची मे है। जनपद मे वर्तमान मे 1 लाख 38 हजार मतदाता बढे है, जिसमे किसी भी पार्टी की तरफ से एक भी शिकायत नही आया क्योंकि सभी कार्य पूरी निष्पक्षता से किया गया। वोटर लिस्ट त्रुटि रहित होगा तभी मतदान अच्छा होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील किया कि अभी भी जिनका नाम छूटा है वे लोग अपने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर दे। आयोग के अनुसाार मतदान सुगम हो, समावेशी हो और सहभागी हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि 7 मार्च को होने वाले चुनाव मे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पास-पडोस के लोगो को भी जागृत कर मतदान करायें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके, जिससे एक अच्छी सरकार बन सके और हमारा देश उन्नतशील देशो के सूची में शामिल हो सके। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों का स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन का है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार। लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है। पहलेे  मतदान फिर जलपान आदि का नारा देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सी.आर ओ. सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप कोआडिनेटर अमित यादव, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. के बालक बालिका उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एंव कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...