गुरुवार, 19 अगस्त 2021

अधिकारियों के टाल-मटोल और मनमानी से सूख रही हैं फसलें



   
 गाजीपुर।करंडा ब्लाक की सबसे बड़ी और सिंचाई की रीढ़ मानी जाने वाली चोचकपुर पम्प नहर लिफ्ट कैनाल सरकारी कर्मचारियों की मनमानी से पिछले दो सप्ताह से बंद पड़ी है, बाढ़ और प्राकृतिक आपदा पहले से झेल रहे इस क्षेत्र की लगभग 6000 एकड खड़ी फसल बाढ़ ही नष्ट हो चुकी है, बची खुची 200 एकड फसल को बचाने के लिए किसान दो सप्ताह से पम्प चालू कराने के लिए कैनाल का चक्कर लगा रहे हैं। 
 लगभग 13.2 किमी लम्बी और 50 क्यूसेक क्षमता वाली चोचकपुर पम्प नहर लिफ्ट कैनाल के बंद होने के कारण धान  तथा मिर्चा, बैगन आदि की फसल सूखने के कगार पर है जिससे किसान परेशान है। एक तरफ जहां गंगा में बाढ़ है।वहीं गंगा नदी के किनारों की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है।
   गुरुवार को किसानों ने  लघुडॉल विभाग की इस नहर में पानी न होने की सूचना 'स्वाभिमान संगठन' के लोगों को दी सूचना पर संगठन का एक दल जब पम्प कैनाल पर पहुँचा तो विभागीय लापरवाही देखकर स्तब्ध रह गया ।संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने बताया कि बतौर बिजलीकर्मी, ट्रांसफार्मर से पम्प कैनाल तक लगभग 10 मीटर बिजली का केबल जला हुआ है।जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है।बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ ट्रांसफार्मर तक बिजली पहुँचाने की है, इसके आगे केबल बदलने की जिम्मेदारी नहर विभाग की है। वहीं जब नहर विभाग के एसडीओ प्रमोद गौतम से बात की गयी तो उन्होंने नहर न चलने का ठीकरा बिजली विभाग के सिर फोड़ दिया। विभागीय मनमानी और लापरवाही की पराकाष्ठा को देख संगठन के लोग काफी आक्रोशित हो गये और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल बिजली विभाग और नहर विभाग आपसी मतभेद को दूर करते हुए किसान हित में नहर नही चालू कराये तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। और यह कहते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, धीरज सिंह बाबा और पुनीत सिंह दीपू, किसानों राकेश सिंह डब्बू, संतोष दूबे, तारकेश्वर सिंह, पुनीत सिंह, पंकज दूबे, विनोद सिंह, नीशू दूबे, विनोद दूबे, जुगनू दूबे, कमलेश सिंह, मनीष सिंह, पुष्कर सिंह, दयानंद सिंह, हरिश्चंद्र, गोपाल, रामअवतार व इश्तियाक खां आदि के साथ पम्प हाऊस पर तुरंत बिजली जोड़वाने की जिद पर अड़ गये , किसान नेताओं के तेवर देख दोनों विभागों के लोगों के हांथ पांव फूलने लगे और आनन फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी और सिंचाई विभाग के जेई मंतोष कुमार मिलकर केबल जोड़वाने का कार्य शुरू करा दिये तीन घंटे की मेहनत के बाद आपूर्ति बहाल हो गयी तब लगभग ढाई बजे कैनाल चालू हो पाया और किसान वापस अपने घरों की ओर चले गये।

गाजीपुर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट 75 महिलाएं होंगी सम्मानित


गाजीपुर। जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एंव स्वावलम्बन के लिए ‘‘ मिशन शक्ति ‘‘ फेज-1 एवं फेज-2 की भॉति वृहद रूप से मिशन शक्ति फेज-3 का भी संचालन किये जाने के लिए गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक विकास भवन कार्यालय में सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न क्षेंत्रो की उत्कृष्ट 75 महिलाए सम्मानित होगी। इसके लिए मिशन शक्ति फेज-3 के तहत 21 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बृहद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महिलाओं एंव बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन शक्ति फेज-3 के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियो संग बैठक लेते हुए इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली 75 महिलाओं की चयन में पारदर्शित की हिदायत दी।

 उन्होने बताया कि सम्मानित करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र से महिला चिकित्सक एंव नर्स, महिला सुरक्षा क्षेत्र से महिला पुलिस, पी आर डी व होमगार्ड, महिला ग्राम प्रधान एवं सदस्य नगरीय क्षेत्र के निर्वाचित वार्ड सदस्य महिलाये, बहादुरी/शौर्य में विशेष योगदान करने वाली महिलाये, स्वरोजगार क्षेत्र में कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य, शिक्षा क्षेत्र से बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा क्षेत्र की शिक्षिकाए, आंगनबाड़ी/आशा बहुओं मे से महिलाये तथा अन्य क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिलाए शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित मानको के आधार पर महिलाओ का चयन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल गोविन्द, प्रधानाचार्य महिला पी जी कालेज सरिता भारद्वाज, डी पी ओ दिलीप पाण्डेय, कपिल देव एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिले के चर्चित समाजसेवी राजकुमार पाण्डेय ने ज्वाईन किया समाजवादी पार्टी



गाजीपुर। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजकुमार पांडेय को अखिलेश यादव ने क्षेत्र में जाकर मिशन 2022 के लिए जी जान से जुट जाने और पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर राजकुमार पांडेय ने सपा सुप्रीमो को महर्षि परशुराम की प्रतिमा भी भेंट की। मालूम हो कि राजकुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी में शामिल करने में जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव की प्रमुख भूमिका रही है। डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व-निर्देशन में राजकुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी को अपने दल के रूप में चुना है। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही सभी वर्ग और मजहब के लोगों को साथ में लेकर चलने का काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। जिसका ताजा उदाहरण है राजकुमार पांडेय का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना। निश्चित तौर पर इनके सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। वही राजकुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी के नियम निर्देशों के तहत काम करते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही की भूमिका अदा करेंगे। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी राजकुमार पांडेय पिछले कई सालों से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने अपनी लोकप्रियता की मिसाल पिछले जिला पंचायत चुनाव में भी प्रस्तुत किया था, यह अलग बात रही कि उस चुनाव में सीट आरक्षण परिवर्तित होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाया।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

गाजीपुर:संदिग्ध परिस्थितियों मिला विवाहिता का सिर कटा शव


गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बुधवार की दोपहर भोजापुर ग्राम सभा के सिवान में अज्ञात विवाहिता की सिल कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
 हत्या कर फेंके गये शव का सिर एवं धड़ अगल बगल पड़ा था। बगीचे में शव की सूचना पर सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही  एवं मरदह थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया परन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।उम्मीद जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।

गाजीपुर:पाक्सो एक्ट का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह उसे सिंगारपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राजशर्मा उर्फ राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामजी शर्मा निवासी सिंगारपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है।
 गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह  चौकी प्रभारी मौधा थाना खानपुर,आरक्षीगण श्रवण कुमार,गंगा राम, जुनैद अहमद तथा संदीप सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार अमित उपाध्याय को सैदपुर में किया गया सम्मानित

गाजीपुर। सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि सैदपुर तहसीलदार नीलम उपाध्याय और लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे।
बैठक में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस गाजीपुर के चर्चित पत्रकार जो कि निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशस्ति पत्र देकर और फूल मालाओं से अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने स्वागत किया।
  इस दौरान पत्रकार अमित उपाध्याय ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम निर्भीक पत्रकारिता के चिन्ह से सम्मानित किया जा रहा हूं और उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि सभी पत्रकार बंधुओं को निर्भीक और निष्पक्ष होने की जरूरत है।
जो भी निष्पक्ष पत्रकारिता करता है सबसे पहले उसका दुश्मन माफिया, पुलिस, नेता ‌बन जाते हैं और उस पत्रकार के ऊपर अनेकों धमकियां मिलती रहती है लेकिन हम लोगो को धमकियां से डरने की जरूरत नहीं है हम लोगों को निष्पक्ष समाज को आईना दिखाने की जरूरत है।
इस मौके पर अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के सभी पत्रकारों ने बारी- बारी से फूल मालाओं से पत्रकार अमित उपाध्याय का स्वागत किया।
अमित उपाध्याय पत्रकार मूल रूप से गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के लीलापुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं।

गाजीपुर: पत्रकारों की बैठक में मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर और लेखपाल संघ के अध्यक्ष



गाजीपुर। अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय, लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे हैं।
मुख्य अतिथि का स्वागत अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रही तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने मंच पर संबोधन के दौरान अवगत किया कि आज के दौर में इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया तेजी से बढ़ रही है, और हमको बहुत खुशी हो रही है कि हम सभी पत्रकार बंधुओं के बीच है।
वहीं मुख्य अतिथि रहे लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मंच पर संबोधित करते हुए बताया कि पहले गांव में मीडिया बहुत कम सक्रिय थीं लेकिन आज के दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रही है।
इस अवसर पर अल्पायु एक्सप्रेस के पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा चिन्ह देकर और फूल मालाओं से अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक संतोष नाई ने सम्मानित किया।
इस दौरान मंच पर संबोधित करते पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि हम लोगों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की जरूरत है।
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर वाराणसी से चलकर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के चर्चित पत्रकार बजरंग बली तिवारी, पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, पत्रकार मोहम्मद इसरार, पत्रकार दिनेश कुमार, पत्रकार पंकज यादव, पत्रकार आनंद प्रजापति, पत्रकार श्रवण कुमार शर्मा, पत्रकार अमित उपाध्याय, पत्रकार विनीत शर्मा उपस्थित थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...