सोमवार, 23 अगस्त 2021

विद्युत करंट के संपर्क में आने से गई एक युवक की जान

गाज़ीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमीरा निवासी युवक की विद्युत करंट की जद में आने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह धर्मेंद्र सिंह यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र गौरी शंकर सिंह यादव सुबह की लगभग 9:00 बजे अपने घर के बगल में जहां जानवर बांधे जाते हैं वहीं धर्मेंद्र टूटे हुए तार को जोड़ रहा था। तभी वह विद्युत करंट के जद में आ गया।
जब परिजनों ने देखा तो आनन फानन में उसे बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
धर्मेंद्र यादव कुल छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था परिजनों में इस घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

युवक की भागड़नाले डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

गाज़ीपुर। युवक की भागड़नाले डूबने से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर कलां गांव निवासी चन्दन बारी उम्र 25 बर्ष पुत्र रबीन्द्र बारी सोमवार की दोपहर 12 बजे मछली मारते समय भागड़नाला मे डुबने से मौत हो गयी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं परिजनों में मचा कोहराम


रविवार, 22 अगस्त 2021

डीएम साहब एक नजर करंडा क्षेत्र के इस हेडमास्टर पर भी जो कर रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़





हेडमास्टर आनन्त सिंह मीडिया को पहले लगाते हैं कई बार फोन ,फोन ना उठाने पर करते हैं व्हाट्सएप और फिर कहते हैं सर हमको बचाईए,आपकी क्या सेवा करूं
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में नियुक्त हेडमास्टर आनन्त सिंह शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे तक विद्यालय नहीं आये थे खबर चलते ही हेडमास्टर साहब मीडिया को कई बार फोन लगाये लेकिन पत्रकार को फोन नहीं उठाने पर उसके व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगे कि "'सर हमको बचाईए कृपया मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं इस निरीह आदमी का नौकरी आप क्यों लेना चाहते हैं, बताईए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं,,
डीएम साहब अगर हो जायेगा जांच तो हो सकता है बहुत बड़ा पर्दाफाश क्या हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह मीडिया को इसी तरह करते हैं मैनेज पूछता है पत्रकार।
आखिर देश के चौथे स्तंभ से हेडमास्टर साहब क्यों कह रहे हैं सर हमको बचाईए ये तो जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल


गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरौना गांव के निवासी रमेश शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती बाजार में पाया गया। सिधौना बाजार में सैलून चलाने वाले रमेश का शव मिलने की जानकारी होते ही सिधौना बाजार सहित खरौना गांव में कोहराम मच गया। रमेश शर्मा उम्र 40 वर्ष पुत्र श्यामलाल शर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी रागिनी देवी अपने सात वर्षीय बेटे और पांच वर्षीय बेटी को लेकर दहाड़े मार रोने लगी। पड़ोसी बाजार वासियों का कहना है कि आर्थिक तंगी और कर्ज में डूबा रमेश हमेशा परेशान होकर शराब का सेवन करता रहता था। चौबेपुर पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह चंद्रावती बाजार में सड़क किनारे एक मकान के अहाते में रमेश का मृत शरीर मिला है। शव के पास शराब की बोतलें और जहर की खाली शीशी भी पाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिकअप और बाइक में आमने-सामने टकरार में बाइक सवार युवक बहुत बुरी तरह से घायल

गाज़ीपुर। रेवतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत नवली पेट्रोल टंकी के पास आज सुबह आमने सामने पिकअप और बाइक की ईरान भिड़ंत होने से देवल निवासी अंकित राम उम्र 17 वर्ष बहुत गम्भीर रूप से घायल हो गया युवक रेवतीपुर किसी काम से रेवतीपुर रिश्तेदारी में आया था। सुबह अपने गांव देवल जा रहा था तभी अचानक भदौरा की तरफ से आ रही पिकअप ने सामने से मार दिया जिससे युवक वही टकराकर गिर गया और तड़पने लगा उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को जानकारी दी कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची और युवक को लेकर सीधे रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मौके से पिक अप को बरामद कर लिया गया है।

गाजीपुर:महर्षि लाला‌ बाबा के मंदिर पर किया गया गरीबों में कंबल वितरण


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा वीरापाह भटौली में स्थित महर्षि लाला बाबा धाम पर गरीबों में कंबल वितरण का किया गया,कंबल वितरण होते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। 
बता दें कि कंबल वितरण का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों में कंबल  के साथ ही भगवान श्री का गमछा वितरण किया गया,कंबल लगभग बीस लोगो‌ को वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष गुलाब चंद्र राय, वृजराज राय, जगदीश राय, विजय शंकर राय, वीरेंद्र राय, देवीलाल राय, ओमप्रकाश राय,अरूण राय,सूरज राय , मुन्नीनदर राय मौजूद थे।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी नहीं रहे

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया है। अभी अभी मिले समाचारों के अनुसार उन्होने 89 वर्ष की आयु में लखनऊ के एसजीपीजीआई चिकित्सालय में अंतिम सांस ली।
कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे एवं उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के समाचारों के बाद उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौर को बीच में छोड़कर लखनऊ पहुंच गए थे।
विदित रहे कि कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले भाजपा नेताओं में शामिल थे एवं दो बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...