मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

राज्य मंत्री ने किया सीसी सड़क का उद्धघाटन

गाजीपुर। सदर विधानसभा के बाघी ग्राम में विधायक निधि से 3.73 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का उद्धघाटन सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने करते हुए ग्रामवासियों को सौंपा। इससे ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने सहकारिता मंत्री को धन्यवाद दिया। उद्घाटन के तत्पश्चात सहकारिता मंत्री ने ग्राम सिकन्दरपुर में जनचौपाल कार्यक्रम कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अनु.जन. मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खरवार, ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता, अनवर, अशोक सिंह, कमला गिरी, अमित सिंह, दीपक सिंह, गोलू सिंह, रामावतार सिंह सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

ब्लाक कार्यालय पर....ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद हेतु आवेदन पत्रों व अभिलेखों का सत्यापन

गाजीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री/सहायिका/मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में संलग्न प्रमाण-पत्रों का मूल अभिलेख से सत्यापन का जो कार्य जिले स्तर पर ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा था। वह सत्यापन कार्य अब विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी
कार्यालय में किया जायेगा।
 जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि आवेदन पत्रों के सत्यापन की भीड़ को देखते हुये निर्णय लिया गया है कि विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों की उपस्थिति में सम्बन्धित विकास खण्ड के आवेदन पत्रों को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर लिया जाये। उन्हाने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी देख-रेख में इकत्तीस दिसम्बर तक समस्त आवेदकों के आवेदन पत्र में उल्लिखित अभिलेखों का मूल अभिलेखों से सत्यापन कर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं सरकारी कार्यालय सूचना चस्पा करते हुये वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुये अवशेष अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें और सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को एक जनवरी 2022 को केन्द्र स्तर पर अभिलेखीयकरण करते हुये जिला कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए-एसपी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी, एसडीएम तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण




गाजीपुर।  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु सहकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से कराने के उद्देश से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह एवं पुलिस
अधीक्षक रामबदन सिंह ने आई.टी. आई. कालेज, पालिटेकनिक कालेज, न्यू स्टेडियम मैदान, पी.जी.कालेज में पहुचकर पार्टी रवानगी स्थलो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देतु हुए साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती










चिलकहर। श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और पप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी का नाम ही अटल नहीं था बल्कि उनका सारा कार्य भी अटल था वह एक देश के लिए अनोखा व्यक्ति थे साथ ही हम लोगों को अटल जी के मार्गदर्शन ऊपर चलने प्रेरणा लेना चाहिए इस मौके पर रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह अध्यापक, रवि यादव,जी नरायण पूर्व प्रधान जयप्रकाश तिवारी मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ जबलपुर में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने किया। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए अधिवेशन में सीमित संख्या में ही पूरे देश से कार्यकर्ता सहभाग कर रहे है। राष्ट्रीय अधिवेशन का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के सांगठनिक जिला रसड़ा के सभी नगर इकाईयों में भी दर्शन स्थल केंद्र पर सजीव प्रसारण किया गया। रसड़ा,चिलकहर रतसर,सिकंदरपुर,बेल्थरा,भीमपुरा, नगरा व पकवाइनार में क्रमशः कार्यक्रम संयोजक खैरुल बशर,राकेश चौहान,अनुराग सिंह,रंजीत जी,अनुज नारायण,अनुराग तिवारी,शिवम जायसवाल व धीरज पांडेय जी रहें। जिले के समस्त दर्शन केंद्रों पर भौतिक रुप से उपस्थिति के साथ अधिवेशन का सजीव प्रसारण लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हजारों स्थानीय जनों ने देखा। सभी दर्शन केंद्रों पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय नगर इकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष जी,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,विभाग संयोजक वेदप्रकाश खरवार,जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी व अन्य नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल गुप्ता जी ने किया।

जंगीपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबीशातिर तस्कर पुलिस के फंदे में

(जंगीपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली। 
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 11:45 मिनट पर अभियुक्त बसुरूददीन पुत्र इसहाक निवासी ग्राम कटैला थाना जंगीपुर को उप निरीक्षक विजय कांत द्विवेदी मय हमराह फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय दिवेदी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल रवि वर्मा कांस्टेबल तनवीर अतहर, कांस्टेबल पवन कुमार थाना जंगीपुर शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...