शनिवार, 21 अगस्त 2021

गाजीपुर करंडा क्षेत्र के इस विद्यालय में हेडमास्टर साहब ही साढ़े ग्यारह बजे तक रहते हैं अनुपस्थित




- प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में कौन है हेड मास्टर आनन्त कुमार सिंह,जो सुबह साढ़े ग्यारह बजे भी रहते हैं स्कूल से गायब
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा माहेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जिसमें हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय में अनुपस्थित मिले।
कई दिनों से सूचना मिल‌ रही थी कि हेडमास्टर साहब रजिस्टर में उपस्थित लगाकर नदारद रहते हैं।
शनिवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज की टीम पहुंची तो मीडियाकर्मियों को देखते ही सहायक अध्यापक ऋषि सिंह भड़क गये और मीडियाकर्मियों को फोटो खींचने से मना करने लगे। मीडिया को देखते ही विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओ में अफरा तफरी मच गई। शिक्षक हेडमास्टर आनन्त सिंह को फोन करने लगे फिर क्या हेडमास्टर साहब को आने में एक घंटा लग गया और विद्यालय आते ही मीडियाकर्मियों को चैलेंज देने लगे और अपनी सफाई देते हुए कार्य का बहाना बताने लगे और कहने लगे ग्यारह वर्षों में पहली बार कोई मीडिया मेरी बयान ले रही है बात यही तक नहीं रही मीडिया कर्मियों का ही फोटो खींचने के लगे।
मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय माहेपुर करंडा में हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह और सहायक अध्यापिका जानकी चौहान अनुपस्थित मिले,और सहायक अध्यापक मनीष शंकर, सहायक अध्यापक ऋषि सिंह , शिक्षा मित्र नीलम यादव, शिक्षा मित्र पूनम यादव उपस्थित मिले।
सूत्रों का कहना है कि हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह रजिस्टर में उपस्थिति लगाकर दिन भर विद्यालय से गायब रहते हैं अपने आप को हेडमास्टर नहीं नेता समझते हैं।

*_बोले अधिकारी_* - मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है कि हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह विद्यालय में अनुपस्थित थे, जांच करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी - *_बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर_*

खबर के माध्यम से जानकारी मिली है जांच की जायेगी जो भी विद्यालय में अनुपस्थित होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी - *_रमेश श्रीवास्तव बीईओ करंडा_*

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...