शनिवार, 21 अगस्त 2021

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़क पर जमे पानी से भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही , यात्रियों को बहुत कष्ट से यात्रा करना पड़ रहा है


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़कों पर जमे पानी से भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है। बाराचँवर विकास खंड कार्यालय से लेकर बाजार से जैसे ही आप बाहर निकलते हैं सामने पड़ता है आपके नेशनल हाईवे और उसके बाद शुरू होता है रास्ते का वह हस्र जो आप सोच भी नहीं सकते। बाराचंवर मुख्यालय से लेकर करीबन 3 किलोमीटर की दूरी तक पानी का ऐसा जलजमाव हो गया है कि ऐसा लगता है मानो सड़क नहीं तो कहीं का तलाब है। जिसको लंबे समय से छोड़ देने के कारण कहीं 2 फीट तो कहीं 4 फीट बड़े गड्ढे नजर आते। अगर यही कहा जाए तो छोटे वाहन जैसे दो पहिया वाहनों के लिए तो बहुत ही मुश्किल और दर्दनाक हो गया है यात्रा करना ,कब कौन सा यात्री पानी की आगोश में समा जाए , कब उसकी बाइक फिसल कर उसको एक नए दर्दनाक हादसे को बुलावा दे रही हो , इसका कोई एहसास नहीं। इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद लोगों का आवागमन लगातार जारी है , ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी उसकी सुध नहीं ली गई प्रशासन ऐसी अनदेखी एक बड़े हादसे की ओर संकेत कर रही है। विभिन्न गांव के मोहल्लों से निकला रास्ता विकासखंड मुख्यालय से से जुड़ता यह रास्ता बहुत ही मुख्य मार्ग जो बलिया व गाजीपुर को जोड़ता है, इधर इसी बीच स्कूल भी खुल गए हैं , कोचिंग भी खुल गई हैं और ऐसी स्थिति में ऐसे मार्ग पर बच्चों का निकलना बहुत ही भयावह है । दिलशादपुर गांव के गेट के सामने से अजीजपुर चट्टी तक सड़क की दुर्दशा हो गई है भारी बारिश के कारण दिलशादपुर गेट के सामने से अजीजपुर चट्टी तक जल जमा और कीचड़ में लोगों को यात्रा करना पड़ रहा है। आए दिन प्रतिदिन यात्रियों को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व दुघर्टना का शिकार हो जा रहे हैं बारिश के कारण और सड़क पर जलजमाव से बच्चे सुबह कोचिंग पढ़ने भी नहीं जा रहे हैं, सड़क की इतनी दुर्दशा भारी वाहनों से खराब हो गई है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़कों की बहुत दुर्दशा हो गई है। कहीं 2 फीट गड्ढा तो कहीं 3 फीट गड्ढा हो गए हैं। आए दिन प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है।सड़क इतनी खराब हो गई है कि कब कहां कौन सी गाड़ी फस जाएगी व रास्ता जाम हो जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की वजह से क्षेत्र के सारे रोड बिखर गए हैं। जिससे यात्रियों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आखिर कब तक इस परेशानियों का यात्रियों सामना करना पड़ेगा। प्रशासन इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कुछ निकले, नहीं यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है नहीं तो आंदोलन के लिए जनता उग्र हो गई है ।


पत्रकार-रविदेव गिरि
 

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...