शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

गाजीपुर डीएम ने किया गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत इतने लोगों को जिलाबदर

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जनपद गाजीपुर में दिनांक 09.08.2021 को चन्द्रभाग कश्यप उर्फ भान कश्यप नि0 युसूफपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर, शाहिद खा मि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, बब्लू राम नि0उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, इम्तियाज खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, आजाद खां नि0 उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, अली नवाज खॉ नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, एहरार खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, मेराज खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, मुर्तजा खा नि० उसिया थाना दिलदारनगर गाजीपुर, शैलेश यादव नि० गैवीपुर थाना सैदपुर गाजीपुर, दिनांक 12.08.2021 को आशीष राय उर्फ सिन्टू राय नि० शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल गाजीपुर, मुजम्मिल उर्फ सोनू नि० त्रिकोनी थाना दिलदारनगर गाजीपुर, सुरजीत सिंह नि० युसुफपुर खड़वा थाना शादियाबाद गाजीपुर, विनय पाण्डेय उर्फ चुन्नू पाण्डेय नि० भाला खुद थाना बहरियाबाद गाजीपुर, आकाश यादव नि० छपरी वाना दुल्लहपुर गाजीपुर, अमित राय मि० रेवतीपुर पट्टी बहोरिक राय थाना रेवतीपुर गाजीपुर, दिनांक 14.08.2021 को रुस्तम नि० राजापुर कलां थाना कासिमाबाद गाजीपुर, रामेश्वर चौवे उर्फ मुन्ना चौवे नि० ढढ़नी भानमल राय थाना सुहबल गाजीपुर, शमशीर खा नि० ताजपुर थाना दिलदारनगर गाजीपुर, शैलेश यादव नि० छपरी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, राजेन्द्र यादव नि० चौरा थाना शादियाबद गाजीपुर, चन्दन कुमार राय नि० बसुका बाना गहमर गाजीपुर, प्यारेलाल प्रजापति नि० मीरपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर, उपेन्द्र कुशवाहा नि० गोंहदा थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर, अशरफ नि० राजापुर कला थाना कासिमाबाद गाजीपुर, सादा विन्द नि० चुरामनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, खेसारी यादव नि० परसुपुर थाना बरेसर गाजीपुर, दिनांक 16.08.2021 को मोनू कुमार यादव नि0 मीरा रेहटी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, अमित कुमार राय नि0 अवथही थाना भांवरकोल गाजीपुर, रामप्रवेश बिन्द नि० भैदपुर (मच्छरमारा ) थाना जमानियॉ गाजीपुर, राजेश सिंह नि0 मनिहारी थाना शादियाबाद गाजीपुर, दिनांक 24.08.2021 हैदर अली नि० नखास थाना कोतवाली गाजीपुर, दिनेश सिंह यादव नि० सिधउत थाना कासिमाबाद गाजीपुर, विरेन्द्र बिन्द नि0 मनरिया थाना बरेसर गाजीपुर, मोनू पाण्डेय उर्फ बाबा नि० रेवतीपुर पट्टी नैना पाण्डेय थाना सुहवल गाजीपुर को जिला बदर का निर्देश दिया है।

गाजीपुर इतने लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, करंडा क्षेत्र के भी एक शामिल


गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उ0प्र0 आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत जनपद गाजीपुर में निरस्त किये गये शस्त्र लाइसेंसियों मे जनपद गाजीपुर में दिनांक 09.08.2021 को मदन गोपाल राय नि० हाटा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, राजू गुप्ता नि० युसुफपुर बाजार थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, योगेन्द्र प्रसाद नि० जमालपुर युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, राजकुमार राय नि0 गरूआ मकसूदपुर थाना सुहवल गाजीपुर, दिनांक 13.08.2021 को विनोद राय नि० शिवराय का पुरा सेमरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, रामअवतार सिंह नि० प्रहलादपुर थाना जमानिया गाजीपुर, सीताराम यादव नि० धितुआ थाना नन्दगंज गाजीपुर, दिनांक 17.08.2021 को सुदामा यादव नि० अलीपुर बनगॉव थाना नन्दगज गाजीपुर, दिनांक 18.08.2021 को देवराज सिंह उर्फ ठाकुर सिंह नि० औड़िहार कला थाना सैदपुर गाजीपुर, संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह नि0 औड़िहार कलां थाना सैदपुर, कृष्णदेव सिंह नि० शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, दयाशंकर सिंह नि० खड़वल थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर, उदयशंकर नि० फतेउल्लाहपुर थाना नन्दगज गाजीपुर, जीतनरायण राय नि० परसा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर, सूर्यनाथ राय नि० खजुरा थाना सैदपुर गाजीपुर, रामबचन सिंह नि० सुलेमापुर थाना मरदह गाजीपुर, देवेन्द्र प्रताप सिंह नि० बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर, रमाशंकर प्रसाद नि० कोठिया थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, सन्तोष कुमार नि० कोटिया थाना दुल्लहपुर गाजीपुर, सर्वेश्वर नाथ राय नि० सुखडेहरा थाना भांवरकोल गाजीपुर, बच्चा सिंह नि० अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, के डी०बी०बी०एल गन, दिनांक 24.08.2021 को बच्चा सिंह नि० अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर के एन0पी0बी0 रायफल, शिवमुनी यादव नि० सिंगेरा थाना मरदह गाजीपुर के एन०पी०बी० रिवाल्वर, शिवमुनी यादव नि० सिंगरा थाना मरदह गाजीपुर के एस०बी०बी०एल० गन, शेषनाथ यादव नि० चोचकपुर/लक्ष्मणपुर थाना करण्डा गाजीपुर एवं रामकिशुन बिन्द नि० रजादी थाना नन्दगज गाजीपुर से किया गया।

इलाज के दौरान सेना के जवान का मौत, शुक्रवार के दिन पैतृक आवास पर पहुंचा उसका शव

गाज़ीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी आर्मी के जवान रामनिवास यादव उम्र 30 वर्ष का बुधवार की रात नई दिल्ली में सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी रामनिवास यादव पुत्र चंद्रभान सिंह यादव को कमांडो ट्रेनिंग के दौरान आर्मी क्रॉस कंट्री रेस के तहत पठानकोट में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
रामनिवास यादव कमांडो आर्मी का जवान कासिमाबाद गाज़ीपुर तकनीकी फाल्ट आने से रामनिवास यादव को गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो कर गिर गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उनके सात साथी तो मौके पर ही दम तोड़ दिए एवं कुछ जवान नाले में कूदकर अपना जान बचाये।
रामनिवास यादव का इलाज के दौरान बुधवार को देर रात मौत हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई पत्नी पिंकी यादव का रो रो कर बुरा हाल था।
रामनिवास के 2 पुत्र है विनय एवं विनीत। परिजनों ने बताया कि संभवत शुक्रवार को उनका शव पैतृक आवास पर आ जाएगा।

पत्रकार रविदेव गिरि

अधेड़ की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्रान्तर्गत माचा गांव ग्राम सभा में शुक्रवार को एक शव बरामद हुआ है। शव को देखते ग्राम सभा में सनसनी फ़ैल गई।
 शव की शिनाख्त माचा गांव के ही कुंवर राम पुत्र स्व0 श्रीपति राम उम्र लगभग (58) निवासी माचा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के रुप में हुई है। मृतक वृहस्पतिवार की रात्रि को समय नव बजे घर से शौच के लिए निकले थे, मृतक का शव गांव से लगभग दो सौ पच्चास मीटर पश्चिमी सिवान में मिला है। मृतक के कान, गले व सर पर चाकू का निशान है। घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

आखिर भ्रष्टाचार को क्यों दबाना चाहते हैं पोर्टल न्यूज के कथाकथित पत्रकार


🛑क्यों पत्रकार की आवाज दबाने की साज़िश रच रहे हैं पोर्टल के कथाकथित पत्रकार

🛑अगर हेडमास्टर अनन्त कुमार सिंह सही है तो क्यों पहले पत्रकार पर लगाते हैं कई बार फोन फिर पत्रकार को व्हाट्सएप पर लिखते हैं कि सर आपकी क्या सेवा करूं

🛑क्या हेडमास्टर साहब इसी तरह पत्रकारों को करते हैं मैनेज पूछता है पत्रकार


🛑पत्रकार को क्यों कह रहे थे कि सर हमको बचा लीजिए प्लीज़

🛑अगर हो जायेगी निष्पक्ष जांच तो हो जायेगा बड़ा पर्दाफाश

🛑बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दो जांच टीमें हुई गठित, जल्द होगी कार्यवाही




गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में कार्यरत हेडमास्टर अनन्त कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे तक विद्यालय में अनुपस्थित थे।
हेडमास्टर साहब की रजिस्टर में उपस्थिति लगाकर विद्यालय से नदारद रहने की सूचना कई दिनों से मिलने पर जब मीडिया टीम ने प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में पहुंची तो हेडमास्टर साहब विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले, विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ऋषि सिंह ने मीडिया के साथ बत्तमीजी करने के साथ फोटो खींचने से मना करने लगे।
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि हेडमास्टर अनन्त सिंह की पकड़ जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ अधिकारियों से भी मजबूत पकड़ है,अब प्रश्न यह उठता है कि जांच टीम हेडमास्टर अनन्त सिंह पर किस तरह की कार्यवाही करती है।
 *इस भ्रष्टाचार को दबाने में पोर्टल न्यूज के कथाकथित पत्रकार जो अपने खबरिया पोर्टल न्यूज पर पूरी तरह भ्रष्टाचार दबाने का काम कर रहे हैं*

इस संबंध में बी.एस. ए गाजीपुर हेमंत राव ने अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के पत्रकार से बताया कि दो समिति बनाकर मैने जांच करने का आदेश दे दिया हूं, दो खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ को जांच करने के लिए मंगलवार को निर्देशित कर दिया हूं जांच करके सख्त कार्यवाही की जायेगी।

क्रोध से भरा नाई ने किशोरों पर कैची से किया वार, एक की मौत, दूसरा खतरे से बाहर


 गाजीपुर : भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पखनपुरा चट्टी पर स्थित नाई की दुकान पर गुरुवार की शाम पहले बाल कटवाने की बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे दो किशोरों पर क्रोध से भरा नाई ने कैची से हमला कर दिया। इस वार में एक किशोर की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेने के साथ ही हमलावर नाई को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि भांवरकोल क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी आमिर नाई उर्फ गाठा गांव की चट्टी पर सैलून चलाता है। आज शाम को गांव के ही अफजल का पुत्र वारिश (15) और शमीम का पुत्र सैफ (14) बाल कटवाने के लिए सैलून पर पहुंचे। वहां दोनों में पहले हम, पहले हम बाल कटवाने को लेकर झड़प होने लगी। इसी बीच न जाने नाई आमिर पर कौन सा भुत सवार हो गया कि वह कैची उठाया और वारिश के सीने और सैफ के पेट में वार कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। किशोरों के दौड़कर वहां पहुंचे। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में घायल किशोरों को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वारिश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत को देखते हुए सैफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि दोनों किशोरों के बीच पहले बाल कवटाने को लेकर ना जाने ऐसी कौन सी बात हुई की नाई ने दोनों पर कैची से हमला कर दिया। हमलावर नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पत्रकार रविदेव गिरि

वांछित अभियुक्त पहुंचा सलाखों के पीछे


गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई पुलिस टीम ने गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह कामयाबी क्षेत्र के भदौरा तिराहे के पास से मिली। पुलिस टीम ने थाने पर पंजीकृत अभियोग संख्या 96/2021 धारा 3/5/8ए गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र इसरार निवासी ग्राम गोड़सरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर को सुबह करीब आठ बजे गिरफ्तार कर लिया।
 गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए चालान न्यायालय में पेश कर दिया। वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर तथा कान्स्टेबल विपुल पाठक व इम्तियाज अली शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...