शनिवार, 18 दिसंबर 2021

आईजी ने किया सैदपुर कोतवाली का निरीक्षण

गाजीपुर। आईजी रेंज वाराणसी एस. के. भगत द्वारा थाना सैदपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीएनएस,  हेल्प डेस्क, कार्यालय, मेस, बैरक तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उनके द्वारा थाने के माल खाने में मौजूद असलहों, गोला-बारूद आदि का निरीक्षण कर आयुधों के साफ-सफाई तथा उसके यथोचित रखरखाव संबंधी आदेश संबंधित को दिया। उन्होंने  थाने की विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तदोपरान्त थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए थाने द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने थाने पर लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

तमंचा-कारतूस के साथ बदमाश धराया

(सदात)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित मंदिर पोखरा के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सादात थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सादात रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित मंदिर पोखरा के पास खड़े एक व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी। जैसे ही वह पुलिस कर्मियों के साथ उक्त व्यक्ति की तरफ बढ़े, वह भागना चाहा। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि फंदे में आया बदमाश आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना के भीखमपुर निवासी रोहित यादव है। इसके विरुद्ध थाना जहानागंज जनपद आजमगढ एवं थाना रानीपुर जनपद मऊ में चोरी/लूट का मुकदमें में वांछित है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, हेड कां अजीत, कां महेंद्र प्रताप यादव और कां रोहित सिंह शामिल थे।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

डीएम ने दिया थानाध्यक्ष और परिवहन विभाग को निर्देश


गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देशित किया है कि दिनांक 15.12.2021 को जन सुनवाई के दौरान यह संज्ञान में लाया गया कि नन्दगंज रैक प्वांईट से एफ0सी0आई0 गोदाम तथा एफ0सी0आई0 गोदाम से ब्लाक गोदाम तक खाद्यान ढुलाई हेतु जिन भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें ओवल लोडिंग करायी जा रही है। उन्होने सम्बन्धित थानाध्यक्ष और परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चेक करके यह सुनिश्चित करेगे कि जिन वाहनों से ढुलाई कार्य किया जा रहा हो उनमें ओवर लोडिंग न हों और नॉन कामार्शियल वाहनों से ढुलाई का कार्य न कराया जाय। इसमेें विपणन विभाग और एफ0सी0आई0 अधिकारियों द्वारा चेक किया जायेगा और सम्बन्धित कान्टैªक्टर को इस सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये जायेगे। कि वे मोटर वाहन अधिनियम ¼Vehicle Act) तथा मोटरयान नियमावली का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में घूस मांगने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज....

गाजीपुर। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाल गोविन्द ने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत रिश्वत फोन द्वारा मागी जा रही है इसी क्रम में केदारनाथ प्रजापति पुत्र स्व0 उपमाशंकर ग्राम-देवकठिया विकास खण्ड -बिरनो गाजीपुर के रहने वाले व्यक्ति से लखनऊ फोन वार्ता के दौरान रिश्वत मागने पर जॉच हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने जनमानस से अपील किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवास दिये जाने के नाम पर पैसे की मॉग की जा रही है जो दोखाधड़ी मामला में आता है तत्काल उस व्यक्ति के नम्बर को थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाय। पैसे किसी भी व्यक्ति को न दिया जाय।

दूसरे दिन भी हड़ताल.......

गाजीपुर।शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस ( ufbu ) के अहवाहन पर हड़ताल का जोश खरोश दूसरा दिन भी कर्मचारियों के संघर्ष और आंदोलन के साथ दिखा ।
यह हड़ताली कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय महुआ बाग स्थित संपन्न हुआ। आज भी पूरे देश में ufbu के आवाहन पर लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए।
यह हड़तालकेवल व केवल बैंक निजीकरण के खिलाफ में आयोजित की गई।
इस हड़ताल को संबोधित करते ufbu के संयोजक और ubsa के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी बिल को शीतकालीन सत्र में लाने का प्रयास कर रही है ।बैंकिंग एक्ट 12(2) में संशोधन कर जो कर्मचारियों के हित में है, सरकार अपनी पूंजी 51% से नीचे लाकर बैंक को निजी घरानों में बेचना चाहती है ।और सरकार मौजूदा हालात में 2 बैंकों को निजी बैंक बनाने का कुत्सित प्रयास कर रही है ।
श्री शर्मा ने कहा कि बैंक प्राइवेट होने के बाद केवल कर्मचारियों का ही अहित नहीं होगा बल्कि मध्यम वर्गीय आम ग्राहक भी बुरी तरह से प्रभावित होगा ।
इसके साथ ही AIBOC के क्षेत्रीय सचिव सत्यम कुमार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने राष्ट्रीय कृत बैंक और निजी बैंकों के होने वाले अंतर परिणाम से भी साथियों को भी अवगत कराया।
 उन्होंने कहा कि सरकार कम वेतन देकर ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों से काम कराना चाहती है।
साथी टीएन सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए वित्तीय व्यवस्था को सरकार द्वारा ठप कराने की बात कही इसके साथ ही साथी संतोष राय ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोध ऋण (NPA) वसूलने के लिए सरकार से कड़ा कानून बनाने की बात कही। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए साथी गरिमा मौर्य सरकार के दमनकारी एवं नकारात्मक नीतियों का खिलाफत किया।
   यदि बैंकिंग उद्योग निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा तो आम जनता को होने सुविधाओं और लाभ में भारी कमी आएगी इस सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए काशी धर्मेंद्र कुमार, ,कमलेश सिंह अशोक सिंह, शमशाद अहमद ,हरिद्वार यादव, मोहम्मद तसुवार, दीपक कुमार,प्रभात कुमार जयसवाल , दिनेशचंद्र गुप्ता, गुलाब सिंह, अली नक़ी , जय राम राम अशोक कुमार मदन लाल कश्यप राजीव कुमार आकांक्षा दुबे रात्रि आलोक श्रीवास्तव , अजीतफ श्रीवास्तव ,हीरा प्रसाद, रमेश राम, संजय गुप्ता ,मनीष प्रजापति मृत्युंजय आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। 
आज इस हड़ताल से पूरे गाजीपुर जिले में लगभग ढाई सौ करोड रुपए का व्यवसाय प्रभावित रहा और करोड़ों का समासोधन (clearing) प्रभावित रहा।
गाजीपुर क्षेत्र के लगभग 300 शाखाओं पर ताला बंद रहा और लगभग 300 एटीएम के दरवाजे नहीं खुले।
हड़ताली सभा की अध्यक्षता करते हुए साथी सत्यदेव राम ने दूरदराज से आए सभी श्रमिकों का आभार प्रकट किया और आम जनता को बैंकिंग और सुविधाओं के लिए अत्यंत खेद भी जताया इस सभा का संचालन साथी संतोष कुमार ने किया

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

ट्रक से धक्का लगने से युवक की मौत, मचा परिजनों में कोहराम


गाजीपुर-दिलदारनगर-भदौरा मार्ग पर महना गांव के पास स्थित यूनियन बैंक के पास मंगलवार को बाइक सवार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी अरविद कुमार राजभर उम्र 24 वर्ष को ट्रक के धक्के से मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया।
अरविंद राजभर बाइक से अरंगी गांव अपने साढ़ू के घर दावत में जे रहे थे। इसी दौरान अभी बैंक के पास पहुंचे थे कि भदौरा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान पीछे से धक्का मार दिया। इससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए और सिर में बहुत गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए पहचान कर स्वजनों को जानकारी दी। सूचना पाकर स्वजन ग्रामीणों संग थाने पर पहुंच गए। उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। अरविद की मौत ने परिवार को जो जख्म दिया है वह ताउम्र न भर पाएगा। अरविद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और मजदूरी कर परिवार चलाते थे। दोनों भाई भी मजदूरी करते हैं। मां लीलावती जहां पुत्र की मौत से बेहोश हो जा रही थीं वहीं बिहार के डुमरांव अपने मायके गई पत्नी वर्षा भी बच्चों संग रोते बिलखते पहुंचीं। पत्नी को क्या मालूम था की मायके जाने के बाद अब पति से मुलाकात नहीं होगी। अरविद का एक पुत्र बाबू डेढ़ वर्ष व पुत्री महज तीन माह की है। लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते रहे। शोक में कई घरों के चूल्हे नहीं जले।

डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण

गाजीपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट एम0पी0 सिंह ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज विभिन्न विधान सभा के वूथो का स्थालीय निरीक्षण/सत्यापन किया जिसमे प्रा0 वि0 प्रथम गोराबाजार विधान सभा सदर, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, विधान सभा जंगीपुर, प्रा0 वि0 चक अव्दुल वहाव विधान सभा जंगीपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबेड़ी विधान सभा जंगीपुर,प्रा0वि0 पहाड़पुर कला विधान सभा सैदपुर, मे वूथो पर भरवाये गये प्रारूप-6, 7, 8, 8 क जिसमे नाम जोड़वाने, कटवाने एवं शुद्ध कराने हेतु प्रस्तुत किया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने स्थलीय सत्यापन किया। साथ ही उन्होने सभी बी0एल0 ओ0 को निर्देश दिया कि जिन फार्मो मे कमी पायी गयी है उसे सम्बन्धित बी0एल0ओ0 प्राप्त कर सही करा लें, जिलाधिकारी ने वूथ नं0 155 पर बी0एल0ओ0 द्वारा सही कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त अरूण सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सैदपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, सैदपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...