शनिवार, 25 दिसंबर 2021

श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती










चिलकहर। श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और पप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी का नाम ही अटल नहीं था बल्कि उनका सारा कार्य भी अटल था वह एक देश के लिए अनोखा व्यक्ति थे साथ ही हम लोगों को अटल जी के मार्गदर्शन ऊपर चलने प्रेरणा लेना चाहिए इस मौके पर रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह अध्यापक, रवि यादव,जी नरायण पूर्व प्रधान जयप्रकाश तिवारी मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ जबलपुर में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने किया। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए अधिवेशन में सीमित संख्या में ही पूरे देश से कार्यकर्ता सहभाग कर रहे है। राष्ट्रीय अधिवेशन का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के सांगठनिक जिला रसड़ा के सभी नगर इकाईयों में भी दर्शन स्थल केंद्र पर सजीव प्रसारण किया गया। रसड़ा,चिलकहर रतसर,सिकंदरपुर,बेल्थरा,भीमपुरा, नगरा व पकवाइनार में क्रमशः कार्यक्रम संयोजक खैरुल बशर,राकेश चौहान,अनुराग सिंह,रंजीत जी,अनुज नारायण,अनुराग तिवारी,शिवम जायसवाल व धीरज पांडेय जी रहें। जिले के समस्त दर्शन केंद्रों पर भौतिक रुप से उपस्थिति के साथ अधिवेशन का सजीव प्रसारण लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हजारों स्थानीय जनों ने देखा। सभी दर्शन केंद्रों पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय नगर इकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष जी,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,विभाग संयोजक वेदप्रकाश खरवार,जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी व अन्य नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल गुप्ता जी ने किया।

जंगीपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबीशातिर तस्कर पुलिस के फंदे में

(जंगीपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली। 
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 11:45 मिनट पर अभियुक्त बसुरूददीन पुत्र इसहाक निवासी ग्राम कटैला थाना जंगीपुर को उप निरीक्षक विजय कांत द्विवेदी मय हमराह फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय दिवेदी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल रवि वर्मा कांस्टेबल तनवीर अतहर, कांस्टेबल पवन कुमार थाना जंगीपुर शामिल थे।

सड़क दुघर्टना में होमगार्ड की दर्दनाक मौत




 गाजीपुर। शनिवार की सुबह बिरनो थाना क्षेत्र के शेखपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मुसाफिर राम उम्र ५५ वर्ष पुत्र स्व सुवचन राम ग्राम सरार ऊर्फ हैदरगंज सिपाही का पूरा थाना मरदह प्रतिदिन की तरह आज भी नाइट ड्यूटी करके कोतवाली से ड्यूटी खत्म करके वापस घर आते समय रास्ते में बिरनो थाना क्षेत्र में पड़ने वाले धीरज फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गई सूचना पर मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार अपने हमराहीयो के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

जुलूस निकाल रहे कांग्रेसी गिरफ्तार


गाजीपुर। रविवार को शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं जिला उपाध्यक्ष कुसुम तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ों महिलाओं द्वारा “लड़की हूं लड़ सकती हूं” के नारे के साथ शक्ति यात्रा निकली। यात्रा निकलते ही पुलिस बल से यात्रा में शामिल महिलाओं से जबरदस्त नोकझोंक होने लगी। इसके बाद जबरदस्ती रेलवे स्टेशन पर जुलूस को रोककर यात्रा में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लाया गया। 
जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र कि हत्या है, हम कांग्रेस जन शांति पूर्वक लड़की हूं लड़ सकती के नारे के साथ अभी कार्यालय से निकले ही थे कि जबरदस्ती पुलिस ने हम लोगों के साथ हाथापाई कर गिरफ्तार कर थाने में बैठा दिया। लेकिन फिर भी बहन प्रियंका दीदी के निर्देश पर देश की आधी आबादी की लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा को निश्चित करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। और अब उन्हें प्रियंका दीदी द्वारा राजनीतिक में भी बराबरी का दर्जा मिलेगा। कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में महिलाएं एवं बहने अपने को सुरक्षित नहीं समझ रही हैं और इनके नेता अनर्गल बयान देने में मशगूल है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरफ्तारी देने वालो में यात्रा का नेतृत्व कर रही जिला उपाध्यक्ष कुसुम तिवारी, रविकांत राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, पंकज दुबे, मंसूर जैदी, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, राजेश गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा, राघवेंद्र कुमार, आशुतोष गुप्ता, माधव कृष्ण, राजेश उपाध्याय, अखिलेश राय, ईनर्मल यादव, लालसा देवी, मीरा चौबे, महबूब निशा, सुमन चौबे, कुसुम देवी, ओम प्रकाश पांडे, संजय गुप्ता, कमलेश्वर शर्मा, रतन तिवारी एवं आलोक कुमार यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

बोली स्मृति इरानी....माफियाओं पर बुल्डोजर चलने से सपा को हो रहा दर्द

गाजीपुर। भाजपा के जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री स्मृति ईरानी ने सुसज्जित मंच से विरोधियों पर कसकर निशाना साधा और झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
लंका मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माफिया की छाती पर बुल्डोजर चल रहा है। गुंडों माफियाओं पर बुल्डोजर चलने से सपा को दर्द हो रहा है। जनता सब समझ रही है।जनता की इच्छा थी कि माफियाओं,गुंडों पर बुल्डोजर चले तो चला। आगामी चुनाव में जनता का इंजेक्शन सपा को लगेगा क्योंकि स्टेरियिंग जनता के हाथ में है। भयंकर कोविड की समस्या आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनाज के गोदाम गरीबों के लिए खोल दिया और मुफ्त वैक्सीन देश की जनता तक पहुंचाई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीबों को वैक्सीन लगवाने से मना किया और खुद लगवा ली। कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग चुनाव आने पर हिन्दू होने का ढोंग रचते हैं पर हिन्दू कभी अपनी जननी के टुकड़े होने की बात नहीं करता। जनता ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखायेगी।
   लंका मैदान से आरम्भ हुई यह यात्रा कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक की देखरेख में काशी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से गुजरते हुए अमेठी पहुंचेगी,जहां यात्रा का समापन होगा। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ किया। दो दिनों तक यह यात्रा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए 21 दिसंबर को सकलडीहा से होकर चंदौली जिले में पहुंचेगी और फिर वहां से 22 दिसम्बर को सोनभद्र जिले की सीमा में प्रवेश कर जायेगी।अगले दिन 23 दिसंबर को मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज को रवाना होगी।
इसी क्रम में 25 दिसंबर कौशाम्बी, 26 को प्रतापगढ़, 27 को भदोही की सभी विधानसभा में भ्रमण करते हुए 29 दिसंबर को सेवापुरी के रास्ते वाराणसी में प्रवेश करेगी। वहां वाराणसी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए 30 दिसम्बर को जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा। इस सम्पूर्ण यात्रा में चार विभिन्न स्थानों पर बड़ी तथा 31 नियत स्थानों पर छोटी जनसभाओं का भी आयोजन किया जायेगा, वहीं 364 स्थानों पर यात्रा का वहां के लोगों द्वारा स्वागत किया जायेगा।
  इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, उ प्र सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापतिव अनिल राजभर,राज्यमंत्री संगीता बलवंत,विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय, सुनीता सिंह, सुभाष पासी, सपना सिंह, सरिता अग्रवाल,,जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,अशोक मिश्रा, दिलीप पटेल,आशीष सिंह,सरोज कुशवाहा, केदारनाथ सिंह,कृष्ण विहारी राय, रामतेज पांडेय,बृजेन्द्र राय, शोभनाथ यादव,राजन सिंह,रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति,कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने किया।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

युवाओं ने रक्तदान कर दुधमुंहे बच्चे की बचाई जान

गाजीपुर। जरूतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने एक बार फिर आगे आकर रक्तदान कर दो दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने का जो कार्य किया है उनका कार्य प्रेरणादाई होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है,बताते चलें कि उतरौली निवासी पूजा गुप्ता जिनका 29 दिन का बच्चा है तथा उस बच्चे के पिता का कुछ माह पहले निधन हो गया है और बैरान निवासी किरन देवी जिनका 17 दिन का बच्चा है उन दोनों बच्चे को खून की अत्यंत आवश्यकता थी उन दोनों बच्चे को *महिला अस्पताल गाजीपुर* में एडमिट कर उपचार करा रही हैं। अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण दोनों के परिवारजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब ब्लड बैंक के साकेत सिंह से मिली और उन्होंने ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और समस्या बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र से यह बातें शेयर की और अपने मित्रो के साथ जिला अस्पताल गोराबाजार गाजीपुर में पहुंचकर अपने मित्र सौरम निवासी छात्र नेता अक्षय यादव व चन्द्र शेखर नगर निवासी शिवम गुप्ता ने रक्तदान कर उन दोनों दुधमुंहे बच्चों को जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है दोनों रक्तवीरों का प्रथम बार रक्तदान हुआ है और अक्षय यादव व शिवम गुप्ता ने संयुक्त रूप से युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान महादान है सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,ब्लड डोनेट करने से कोई नुकसान नहीं हैं इस मौके पर राकेश मौर्या,शशांक उपाध्याय,शीर्षदीप तरूण,मयंक जायसवाल, प्रवीण पाण्डेय,पीयूष बिन्द,अनिल कुमार, अभिषेक राय,गोलू राय और ब्लड बैंक के स्टाफ प्रज्ञा तिवारी, साकेत सिंह,बृजेश शर्मा,नन्दलाल दूबे, संतोष जी इत्यादि मौजूद थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...