शनिवार, 21 अगस्त 2021

गाजीपुर करंडा क्षेत्र के इस विद्यालय में हेडमास्टर साहब ही साढ़े ग्यारह बजे तक रहते हैं अनुपस्थित




- प्राथमिक विद्यालय माहेपुर में कौन है हेड मास्टर आनन्त कुमार सिंह,जो सुबह साढ़े ग्यारह बजे भी रहते हैं स्कूल से गायब
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा माहेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जिसमें हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय में अनुपस्थित मिले।
कई दिनों से सूचना मिल‌ रही थी कि हेडमास्टर साहब रजिस्टर में उपस्थित लगाकर नदारद रहते हैं।
शनिवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज की टीम पहुंची तो मीडियाकर्मियों को देखते ही सहायक अध्यापक ऋषि सिंह भड़क गये और मीडियाकर्मियों को फोटो खींचने से मना करने लगे। मीडिया को देखते ही विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओ में अफरा तफरी मच गई। शिक्षक हेडमास्टर आनन्त सिंह को फोन करने लगे फिर क्या हेडमास्टर साहब को आने में एक घंटा लग गया और विद्यालय आते ही मीडियाकर्मियों को चैलेंज देने लगे और अपनी सफाई देते हुए कार्य का बहाना बताने लगे और कहने लगे ग्यारह वर्षों में पहली बार कोई मीडिया मेरी बयान ले रही है बात यही तक नहीं रही मीडिया कर्मियों का ही फोटो खींचने के लगे।
मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय माहेपुर करंडा में हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह और सहायक अध्यापिका जानकी चौहान अनुपस्थित मिले,और सहायक अध्यापक मनीष शंकर, सहायक अध्यापक ऋषि सिंह , शिक्षा मित्र नीलम यादव, शिक्षा मित्र पूनम यादव उपस्थित मिले।
सूत्रों का कहना है कि हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह रजिस्टर में उपस्थिति लगाकर दिन भर विद्यालय से गायब रहते हैं अपने आप को हेडमास्टर नहीं नेता समझते हैं।

*_बोले अधिकारी_* - मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है कि हेडमास्टर आनन्त कुमार सिंह विद्यालय में अनुपस्थित थे, जांच करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी - *_बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर_*

खबर के माध्यम से जानकारी मिली है जांच की जायेगी जो भी विद्यालय में अनुपस्थित होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी - *_रमेश श्रीवास्तव बीईओ करंडा_*

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़क पर जमे पानी से भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही , यात्रियों को बहुत कष्ट से यात्रा करना पड़ रहा है


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़कों पर जमे पानी से भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है। बाराचँवर विकास खंड कार्यालय से लेकर बाजार से जैसे ही आप बाहर निकलते हैं सामने पड़ता है आपके नेशनल हाईवे और उसके बाद शुरू होता है रास्ते का वह हस्र जो आप सोच भी नहीं सकते। बाराचंवर मुख्यालय से लेकर करीबन 3 किलोमीटर की दूरी तक पानी का ऐसा जलजमाव हो गया है कि ऐसा लगता है मानो सड़क नहीं तो कहीं का तलाब है। जिसको लंबे समय से छोड़ देने के कारण कहीं 2 फीट तो कहीं 4 फीट बड़े गड्ढे नजर आते। अगर यही कहा जाए तो छोटे वाहन जैसे दो पहिया वाहनों के लिए तो बहुत ही मुश्किल और दर्दनाक हो गया है यात्रा करना ,कब कौन सा यात्री पानी की आगोश में समा जाए , कब उसकी बाइक फिसल कर उसको एक नए दर्दनाक हादसे को बुलावा दे रही हो , इसका कोई एहसास नहीं। इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद लोगों का आवागमन लगातार जारी है , ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी उसकी सुध नहीं ली गई प्रशासन ऐसी अनदेखी एक बड़े हादसे की ओर संकेत कर रही है। विभिन्न गांव के मोहल्लों से निकला रास्ता विकासखंड मुख्यालय से से जुड़ता यह रास्ता बहुत ही मुख्य मार्ग जो बलिया व गाजीपुर को जोड़ता है, इधर इसी बीच स्कूल भी खुल गए हैं , कोचिंग भी खुल गई हैं और ऐसी स्थिति में ऐसे मार्ग पर बच्चों का निकलना बहुत ही भयावह है । दिलशादपुर गांव के गेट के सामने से अजीजपुर चट्टी तक सड़क की दुर्दशा हो गई है भारी बारिश के कारण दिलशादपुर गेट के सामने से अजीजपुर चट्टी तक जल जमा और कीचड़ में लोगों को यात्रा करना पड़ रहा है। आए दिन प्रतिदिन यात्रियों को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व दुघर्टना का शिकार हो जा रहे हैं बारिश के कारण और सड़क पर जलजमाव से बच्चे सुबह कोचिंग पढ़ने भी नहीं जा रहे हैं, सड़क की इतनी दुर्दशा भारी वाहनों से खराब हो गई है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चलते सड़कों की बहुत दुर्दशा हो गई है। कहीं 2 फीट गड्ढा तो कहीं 3 फीट गड्ढा हो गए हैं। आए दिन प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है।सड़क इतनी खराब हो गई है कि कब कहां कौन सी गाड़ी फस जाएगी व रास्ता जाम हो जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की वजह से क्षेत्र के सारे रोड बिखर गए हैं। जिससे यात्रियों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आखिर कब तक इस परेशानियों का यात्रियों सामना करना पड़ेगा। प्रशासन इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कुछ निकले, नहीं यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है नहीं तो आंदोलन के लिए जनता उग्र हो गई है ।


पत्रकार-रविदेव गिरि
 

गाजीपुर:फाँसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

  रिपोर्ट: अमित उपाध्याय                                 

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के चौकहवा रसूलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता  पिंकी यादव(27) की करकट के पाइप में साड़ी के फंदे से लटककर सन्दिग्ध परिस्थितियों में  मौत हो गयी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकी यादव की शादी 3 वर्ष पूर्व चौकहवा रसूलपुर निवासी गोलू यादव के साथ हुई थी। पिकी की मौत के समय उसका पति घर पर मौजूद नही था। गोलू की माँ  उसकी बहन व पत्नी पिकी घर पर रहते थे।गोलू सूरत काम करने गया था। पति ने ही पिंकी के फाँसी लगाकर कर मरने की सूचना फोन से अपने ससुराल वालों को दी। पिता रामप्रसाद यादव  ने बताया कि मेरे दामाद गोलू यादव ने फोन से सूचना दिया आपकी पुत्री पिकी यादव ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।जिसकी सूचना रामप्रसाद यादव निवासी नसीरपुर बारिया थाना बहरियाबाद ने पुलिस को सूचना दी ।पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तो मृतका का शव  आंगन में चारपाई पर लिटाया हुआ था।जिसे कब्जे में ले पुलिस थाने ले आयी। माँ उर्मिला देवी ने कहा कि मेरी पुत्री ने आत्महत्या नही किया है ।बल्कि उसकी हत्या की गयी है उसने अपनी पुत्री की हत्या में का हाथ बताया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि तहरीर मिली पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

झोला छाप डॉक्टर व बिना रजिस्ट्रेशन के ख़ुशी सर्जिकल अस्पताल ने ली महिला की जान

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

 ज़मानिया/ गाजीपुर। 'कहावत है निम हकीम ख़तरे जान' हम आपको बता दें किे ये कहावत ज़मानिया दिलदारनगर रोड पर स्थित ख़ुशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल पर फिट बैठती है, जो कि बुधवार रात को करीब पौने नौ बजे एक महिला मरीज इलाज करवाने अपने परिजनों के साथ आती हैं। और वह बात चीत भी कर रही थी। उसको डाक्टर ने पानी चढ़ाया और इंजेक्शन लगाया, इंजेक्शन लगाने के लगभग 10 से 15 मिनट के बाद उसकी मृत्यु हो गई, जब अस्पताल के प्रबंधक डॉ. डी. प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस महिला को गैस चढ़ा था, उसी का इंजेक्शन दिया गया था। ये सारी घटना एक हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता के सामने घटित हुई बताया जा रहा है। इस प्रकरण में स्थानीय प्रशासन और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आखिरकार जनता जानना चाहती है कि ऐसे फर्जी झोला छाप डॉक्टरों और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चलाने की अनुमति देकर लोगो को मौत के मुँह में क्यो ढकेला जा रहा है? ऐसे कुकृत्य को बढ़ावा देने के बजाय फ़र्जी ढंग से अस्पताल चलाने वालों को सलाखों के पीछे डाले। न कि आम जनता के जिंदगी से खुल्लम खुल्ला मौत का खेल खेल। क्षेत्र में जन चर्चा है, छोला छाप डॉक्टर आये दिन किसी न किसी मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए जान लेलेते हैं। और योगी सरकार में जिला के आला अधिकारी कान में तेल डाल मौन बैठे हैं। हमारे मीडिया प्रतिनिधि ने एसीएमओ गाजीपुर से बात करने की कोशिश की उनका फोन नहीं लगा।उसके बाद सीएमओ गाजीपुर के सीयूजी नम्बर से इस प्रकरण में फोन पर बात करनी चाहिए लेकिन उनका फोन पूरी घंटी बजने के बाद भी नहीं उठ पाया।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

अवैध टिकट कारोबार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। रेलवे टिकट की अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए औड़िहार प्रभारी नरेश कुमार मीणा व सिटी स्टेशन आरपीएफ प्रभारी उदय राज तथा वाराणसी प्रभारी गुलाम वारिस सिद्धिकी की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम  भांवरकोल  थाना के वीरपुर गांव में विकास कम्युनिकेशन जन सेवा केंद्र पर छापा मारा। छापा के दैारान वहा से रेलवे टिकटों के अवैध कारोबार में लिप्त गोलू राय पुत्र संजय राय को को गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे के की टिकटों के अवैध कारोबार के धरपकड़ अभियान के दौरान कस्बा वीरपुर, गाजीपुर स्थित विकास कम्युनिकेशन सहज जन सेवा केंद्र दुकान के संचालक पुनीत उर्फ गोलू राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम वीरपुर थाना भावरकोल जिला गाजीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष को आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर id से रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर्सनल आईडी से ई टिकट बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों को 250 से 300 रुपये प्रति सामान्य टिकट पर तथा 400 से 500 रूपये तत्काल पर लाभ लेकर बेचता था। अभियुक्त उपरोक्त के पास से कुल 13 अदद ई टिकट कीमत लगभग ₹20000/- बरामद हुआ। अभियुक्त के पास एक अदद लैपटॉप, 01अदद प्रिंटर व 01अदद की बोर्ड, 01अदद माउस, 01 अदद मोबाइल व रू 34550/- आदि को जब्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट गाजीपुर सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जाँच उप निरीक्षक गुलाब सरोज द्वारा की जा रहा हैं।

पत्रकार रविदेव गिरि

गाजीपुर:किसी भी स्तर पर लापारवाही क्षम्य नहीं होगी - जिलाधिकारी


गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने शुक्रवार को राइफल क्लब सभागार में 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इस दौरान सभी सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोग की एक महत्वूपर्ण परीक्षा है, जिसे सजगता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाना हम सभी का दायित्व है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को जनपद के 42 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद को 04 जोन में विभक्त करते हुए 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 42 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली में 03 से 05बजे तक परीक्षा सम्मपन्न होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक पंहुचने के सुगम मार्ग का आंकलन परीक्षा तिथि से एक दिन पहले अवश्य कर लें ताकि परीक्षा के दिन समय से परीक्षा सामग्री पंहुचाई जा सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेज स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर पुलिस बल के संरक्षण में जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम तक सुरक्षित पंहुचाने के लिए उत्तरदायी होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों के बाहर शांति व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएंगे। निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में कोई भी प्रश्न-पत्र अथवा ओ.एम.आर. पुस्तिका परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम अथवा परीक्षा कक्ष के बाहर खुली स्थिति में नहीं जानी चाहिए। सभी प्रश्न-पत्र व ओ.एम.आर. पुस्तिकाएं सीलबंद अवस्था में ही परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में व परीक्षा कक्ष में प्राप्त की जाएगी। परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मचारियों एवं अंतरीक्षकगण से परीक्षा से पूर्व ही इस आशय का प्रमाण-पत्र ले लिया जाए कि उनका कोई भी रिश्तेदार/परिवार का उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है, जिस केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियो को 02 घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी कक्ष में किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, घड़ी, कान की मशीन एवं अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने के लिए आयोग द्वारा जारी गाइड-लाइन को विस्तारपूर्वक बताते हुए उसपर अमल करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. राजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर: तेज‌तर्रार एसओ करंडा और चौकी इंचार्ज प्रशंसा पत्र से हुए सम्मानित ‌

गाजीपुर। अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के पत्रकार अमित उपाध्याय और सामाजिक कार्यकर्ता अमितेश मिश्रा ने करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय और चौकी इंचार्ज खिदिरपुर अशोक कुमार मिश्रा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 
यह प्रशंसा पत्र समाज की सेवा के लिए और निष्पक्ष होकर समाज सुधारक का काम करते हुए अपने आप की परवाह न करते, अपने फर्ज को निभाने के लिए तत्पर रहने वाले पुलिस, अधिकारी को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज कर्तव्यदक्ष अधिकारी को प्रशंसा पत्र से जनपद में कई थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को सम्मानित करेगा।
करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय‌ ने कहां कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि आज अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज ने सम्मानित किया।
वहीं चौकी इंचार्ज अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि आज मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि आज हमको प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा रहा है।
उक्त मौके पर कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार,अरूणेश कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...